TRENDING TAGS :
Chandauli News: चलती ऑटो में जहरखुरानी कर लूटा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Chandauli News: पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और शनिवार को उन्हें धर दबोचा।
चलती ऑटो में जहरखुरानी कर लूटा (photo: social media )
Chandauli News: मुगलसराय में एक यात्री को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी यात्री के बैंक खाते से 89,100 रुपये भी निकाल चुके थे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और शनिवार को उन्हें धर दबोचा।
क्या थी पूरी घटना?
यह मामला 19 अगस्त 2025 का है, जब रितेश सिंह नाम का एक युवक मुगलसराय से वाराणसी जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुआ। उसने पूरी ऑटो रिजर्व की थी, लेकिन ऑटो चालक ने उसके मना करने के बावजूद दो अन्य लोगों को भी बैठा लिया। रास्ते में ऑटो में बैठे लोगों ने रितेश को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था।
जब रितेश को नशा होने लगा, तो उसने विरोध किया। इसके बाद ऑटो चालक और उसके साथियों ने रितेश के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल व पर्स छीनकर उसे चंदासी कोयला मंडी के पास चलती ऑटो से नीचे फेंक दिया। रितेश ने किसी तरह वाराणसी पहुंचकर अपनी ड्यूटी के लिए शाहजहांपुर की ट्रेन पकड़ी।
बैंक खाते से निकाले 89,100 रुपये
लूट के बाद रितेश ने देखा कि उसके बैंक खाते से 90,000 रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका था। उसने तुरंत मुगलसराय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ऐसे पकड़े गए लुटेरे
चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्णमुरारी शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह और उनकी टीम ने जांच आगे बढ़ाई।
जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी, चंद्रप्रकाश, को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में चंद्रप्रकाश ने बताया कि इस घटना में उसके दो अन्य साथी भी शामिल थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ऑटो स्टैंड के पास से सूरज कुमार और आकाश गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उनका एक और साथी आकाश सोनकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस की पूछताछ में चंद्रप्रकाश ने बताया कि 19 अगस्त को उसने अपनी ऑटो में रितेश को बैठाया था। उसके बाद उसने अपने दोस्त आकाश सोनकर और आकाश गुप्ता को भी बुला लिया। चंद्रप्रकाश कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर लाया था और उसने रितेश को कई बार अनुरोध करके वह कोल्ड ड्रिंक पिला दी। नशा होते ही उन्होंने रितेश से मारपीट कर उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया।
चंद्रप्रकाश ने बताया कि रितेश के मोबाइल का पिन नंबर उसे मालूम था। उसने तुरंत चंद्रप्रकाश के खाते में 32,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वे तीनों मुगलसराय स्टेशन के पास रुक गए और चंद्रप्रकाश को एटीएम से पैसे निकालने के लिए भेजा। चंद्रप्रकाश 20,000 रुपये निकालकर लाया, जिसे चारों ने आपस में बांट लिया।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों, सूरज कुमार, आकाश गुप्ता और चंद्रप्रकाश, के पास से 20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (I.T. ACT) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


