निजी अस्पताल मांग रहा था 2 लाख, चंदौली मेडिकल कॉलेज ने मात्र ₹450 में किया ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन

Chandauli News: चंदौली में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज ने ब्रेस्ट कैंसर की जटिल सर्जरी केवल ₹450 में कर मिसाल कायम की। निजी अस्पताल जहां ₹2 लाख मांग रहे थे, वहीं सरकारी डॉक्टरों की टीम ने इसे सेवा और समर्पण का उदाहरण बना दिया।

Ashvini Mishra
Published on: 20 Sept 2025 10:25 PM IST
निजी अस्पताल मांग रहा था 2 लाख, चंदौली मेडिकल कॉलेज ने मात्र ₹450 में किया ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, सेवा भावना और विशेषज्ञता के समन्वय से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। हाल ही में अस्पताल में एक 45 वर्षीय महिला मरीज के ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन के लिए निजी चिकित्सालय दो लाख की मांग कर रहे थे लेकिन बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने वह ऑपरेशन मात्र 450 रुपये में सफलतापूर्वक किया है। जिससे मरीज और उसके परिजनों अत्यंत खुशी से धन्यवाद दे रहे हैं

आपको बता दे की ब्रेस्ट कैंसर के मरीज की हालत गंभीर थी और उसे ब्रेस्ट कैंसर का गरीबी से नहीं हो रहा था। एक निजी अस्पताल ने इस ऑपरेशन के लिए लगभग 2 लाख रुपये का अनुमानित खर्च बताया था, जो कि मरीज के परिवार के लिए वहन करना अत्यंत कठिन था। ऐसे में उन्होंने बना कीनाराम स्वशासी संबद्ध पंडित कमलापति चिकित्सालय का रुख किया, जहां उन्हें राहत और उम्मीद दोनों मिली।

इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को सर्जरी विभाग की कुशल टीम—डॉ. आलोक त्रिपाठी, डॉ. शिवेंद्र—तथा एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. अजय प्रकाश ने मिलकर सफलता पूर्वक सम्पन्न किया। यह सिर्फ एक मेडिकल उपलब्धि नहीं, बल्कि एक मानवीय सेवा का बेहतरीन उदाहरण है। इतने कम खर्च में इतनी जटिल सर्जरी कर पाना निस्संदेह चिकित्सा क्षेत्र की उत्कृष्ट उपलब्धि है।

इस सर्जरी में उपयोग किए गए संसाधन और तकनीकें मेडिकल कॉलेज के सहयोग से उपलब्ध कराई गईं, जिससे लागत न्यूनतम बनी रही और इलाज का स्तर उच्च रहा। अस्पताल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि मरीज को इलाज के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्य डॉ. अमित सिंह एवं उप-प्राचार्य डॉ. नैंसी पारुल ने चिकित्सा टीम को बधाई दी और इसे एक प्रेरणास्पद पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जनसेवा ही सरकारी चिकित्सा संस्थानों की असली पहचान है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!