Chandauli News: मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ हुआ स्तन कैंसर की सर्जरी,प्राचार्य ने टीम को दी बधाई

Chandauli News: चंदौली मेडिकल कॉलेज में सफलतापूर्वक हुई स्तन कैंसर की जटिल सर्जरी

Ashvini Mishra
Published on: 10 Sept 2025 12:02 PM IST
Chandauli News: मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ हुआ स्तन कैंसर की सर्जरी,प्राचार्य ने टीम को दी बधाई
X

Cancer Treatment in Chandauli

Chandauli News: चंदौली के बाबा कीनाराम स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक दुर्लभ एवं जटिल शल्यक्रिया – मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी (एमआरएम, स्तन कैंसर की सर्जरी) सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यह पहली उपलब्धि है जो पिछड़े क्षेत्र के लिए बहुत मायने रखती है।इस सर्जरी के बाद प्रधानाचार्य डॉ अमित सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी है।आपको बता दे की चंदौली के बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज में कैंसर जैसी जान लेवा बीमारी का भी उपचार किया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज बनने के बाद पहला स्तन कैंसर की सर्जरी चिकित्सकों द्वारा की गई।मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद जहां मरीजों को लाभ मिल रहा है वही महाविद्यालय के प्राचार्य ने पूरी टीम को बधाई दिया।इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने जानकारी दिया कि यह स्तन कैंसर की सर्जरी अत्यंत कठिन और चुनौतीपूर्ण होती है, जिसे अब हमारे नए अस्पताल भवन के आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में नवीनतम उपकरणों और गैजेट्स की मदद से सफलतापूर्वक किया जा रहा है। अब तक इस प्रकार के मरीजों को उच्च स्तरीय केंद्रों पर रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब चंदौली के लोगों को अपने ही जिले में ऐसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि यह सर्जरी डॉ. रोहित कुमार सिंह,डॉ. प्रवीण, डॉ. सोहम द्वारा की गई, जो कि सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस शल्यक्रिया को जनरल एनेस्थीसिया में डॉ. अजय एवं उनकी एनेस्थीसिया टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।प्राचार्य ने यह भी बताया कि अब कॉलेज में उपलब्ध नवीनतम लेप्रोस्कोपिक मशीन की मदद से प्रतिदिन लगभग 10 मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की जा रही हैं, जिनमें अधिकांश पित्ताशय (गॉलब्लैडर स्टोन) की सर्जरी होती है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्थान का लक्ष्य है कि यह मेडिकल कॉलेज शीघ्र ही “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” के रूप में विकसित होकर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान बने, और यह सब हमारे माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के दूरदर्शी विज़न के अनुरूप किया जा रहा है।अंत में प्राचार्य ने सर्जरी विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि प्रत्येक विभाग में नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!