×

Varanasi News: सीएचसी सारनाथ में निजी अंग की कॉस्मेटिक सर्जरी से बची महिला की ज़िंदगी, परिवार में लौटी खुशी

Varanasi News: वाराणसी के सारनाथ सीएचसी में महिला के निजी अंग की सफल कॉस्मेटिक सर्जरी कर उसे अवसाद में जाने से बचाया गया। यह सरकारी अस्पतालों में दुर्लभ सर्जरी की मिसाल है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 25 July 2025 7:31 PM IST
Life of woman saved from cosmetic surgery of private parts at CHC Sarnath, happiness in family
X

सीएचसी सारनाथ में निजी अंग की कॉस्मेटिक सर्जरी से बची महिला की ज़िंदगी, परिवार में लौटी खुशी (Photo- Newstrack)

Varanasi News: वाराणसी। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सारनाथ में एक दुर्लभ और संवेदनशील सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया। डॉ. किरण जयसवाल और उनकी टीम ने एक अविवाहित महिला के निजी अंग (जननांग) की कॉस्मेटिक सर्जरी कर उसके जीवन को अवसाद की गर्त में जाने से बचा लिया। इस प्रकार की सर्जरी अक्सर निजी अस्पतालों में ही होती है, लेकिन सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में इसका सफल निष्पादन एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

चिंतित अवस्था में पहुंची महिला, सर्जरी से बदली ज़िंदगी

डॉ. जयसवाल ने जानकारी दी कि महिला ओपीडी में अत्यंत तनाव और चिंता की स्थिति में आई थी। उसने अपने भावी वैवाहिक जीवन को लेकर चिंता जताई थी और बताया कि उसकी समस्या मानसिक और भावनात्मक रूप से उसे बेहद प्रभावित कर रही है। इस गंभीर मनोवैज्ञानिक स्थिति को समझते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी से चर्चा की गई, और फिर सर्जरी की सहमति प्रदान की गई।

पारिवारिक सहमति से हुआ ढाई घंटे का ऑपरेशन

परिवार की सहमति के बाद सर्जरी की प्रक्रिया पूरी की गई। करीब ढाई घंटे तक चले इस ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. भारत भूषण शुक्ला और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की सहायता ली गई। सर्जरी के बाद महिला में आत्मविश्वास लौटा और उसका चेहरा मुस्कान से खिल उठा। डॉक्टरों के अनुसार, इस सर्जरी ने न सिर्फ महिला को भावनात्मक राहत दी बल्कि पूरे परिवार के लिए राहत की साँस बन गई।

क्या होती है जननांग कॉस्मेटिक सर्जरी?

जननांग कॉस्मेटिक सर्जरी एक ऐसी चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से महिला या पुरुष के जननांगों के आकार, बनावट या कार्यात्मक स्थिति में सुधार किया जाता है। यह प्रक्रिया मेडिकल, साइकोलॉजिकल और सौंदर्य कारणों से की जाती है।

सरकारी अस्पतालों में अब संभव हैं जटिल सर्जरी

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके कारण अब लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी और हिप रिप्लेसमेंट जैसे जटिल ऑपरेशन भी सरकारी स्तर पर किए जा रहे हैं। चौकाघाट और दुर्गाकुंड सीएचसी में डायलिसिस सेवाएं भी चालू हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!