TRENDING TAGS :
Varanasi News: चातुर्मास व्रत पूर्ण करने हेतु शंकराचार्य जी ने किया मुंबई प्रस्थान
Varanasi News: ज्योतिषपीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने काशी में मनुस्मृति पर अपने विशेष व्याख्यान को पूर्ण कर 23वें चातुर्मास व्रत अनुष्ठान हेतु आज बाबतपुर हवाई अड्डे से मुंबई के लिए प्रस्थान किया।
Varanasi News
Varanasi News: परमधर्माधीश, ज्योतिषपीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने काशी में मनुस्मृति पर अपने विशेष व्याख्यान को पूर्ण कर 23वें चातुर्मास व्रत अनुष्ठान हेतु आज बाबतपुर हवाई अड्डे से मुंबई के लिए प्रस्थान किया।काशी से विदा लेते समय बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु व संतगण उपस्थित थे। श्रीविद्यामठ से प्रस्थान के समय शंकराचार्य जी को पालकी पर आरूढ़ कर पुष्पवर्षा और जयघोष के साथ विदा किया गया।
शंकराचार्य जी ने पहलगाम आतंकी हमले से हुए दुख पर जताई संवेदना
शंकराचार्य जी महाराज के सहयोगी संजय पांडेय ने जानकारी दी कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 श्रद्धालुओं की मृत्यु से वे अत्यंत मर्माहत हुए और उन्होंने अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम दो माह के लिए स्थगित कर दिए थे। इसी दौरान काशी में रहकर उन्होंने मनुस्मृति पर व्यापक व्याख्यान दिया, जिससे समाज में व्याप्त भ्रांतियों का निवारण हो सके।
मुंबई में भव्य चातुर्मास व्रत के आयोजन की तैयारियां पूर्ण
चातुर्मास व्रत के अंतर्गत मुंबई में विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। 9 जुलाई को दोपहर 3 बजे बोरीवली स्थित वझिरा गणेश मंदिर से भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मुंबई सहित देशभर से श्रद्धालु और संत शामिल होंगे।
व्रत काल में प्रतिदिन प्रातःकाल 108 विशेष शिवलिंगों का अभिषेक, वेदांत वर्गों का आयोजन, सायंकालीन प्रवचन और दिनभर पूजन, अर्चन, भजन-कीर्तन जैसे कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।विशेष रूप से इस दौरान “श्री गोप्रतिष्ठा महायज्ञ” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 33 करोड़ आहुतियों का संकल्प लिया गया है।
शंकराचार्य जी के प्रस्थान के समय उपस्थित श्रद्धालुओं में शामिल थे —
साध्वी पूर्णांबा दीदी, ब्रह्मचारी परमात्मानंद, प्रभुदत्त शुक्ला, रमेश उपाध्याय, सतीश अग्रहरि, आशीष गुप्ता, किशन जायसवाल, जयफणी वर्धन, दीपेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह सहित अनेक संत व भक्त उपस्थित थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge