×

Varanasi News: वाराणसी में मनाई गई कामरेड उदल की 20वीं पुण्यतिथि

Varanasi News: इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के द्वारा कामरेड ऊदल पर उनके जीवन संघर्षों पर आधारित अवधेश कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण किया गया।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 6 July 2025 6:20 PM IST
Varanasi News: वाराणसी में मनाई गई कामरेड उदल की 20वीं पुण्यतिथि
X

वाराणसी में मनाई गई कामरेड उदल की 20वीं पुण्यतिथि   (photo: social media )

Varanasi News: वाराणसी में आज बाबतपुर स्थित धरोहर लॉन में महान क्रान्तिकारी कम्यूनिस्ट नेता तत्कालीन कोलअसला विधानसभा के नौ बार के विधायक कामरेड उदल की बीसवीं (२०वीं) पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के द्वारा कामरेड ऊदल पर उनके जीवन संघर्षों पर आधारित अवधेश कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा इल अवसर पर अपने सुवोधन में बताया गया कि वर्तमान राजनीति में जिस तरह से नैतिक मूल्यों का गिरावट हो रहा है ऐसे समय में कामरेड ऊदल के जीवन संघर्ष से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने एक दल एक बैनर एक चुनाव चिन्ह और एक क्षेत्र से नौ बार जनता का प्रतिनिधित्व किया। जो उनके सादा जीवन और उच्च विचार के कारण समाज के अन्तिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने का परिणाम था।

उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों, गरीबों और किसानों के लिए संघर्ष करते रहे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए जेल तक गये आज उन्ही मजदूरों, गरीबों, किसानों को उनके हक से वर्तमान सरकार दूर कर रही हैं तथा उनके बच्चों को शिक्षा से दूर करते हुए सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बन्द करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के राज्य सचिव कमरेड अरविन्द राज स्वरूप ने देश व प्रदेश की सर‌कार पर सीधा हमला बोला।अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारे प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर पब्लिक सेक्टर को खत्म किया जा रहा जिससे वेरोजगारी बढ़‌ रही है। और देश में पूंजीपति अमीर होते जा रहे है तथा गरीब और गरीब होते आ जा रहे हैं।

कामरेड ऊदल जी के संघर्षों के साथी-

इस अवसर पर कामरेड ऊदल जी के संघर्षों के साथी रहे कामरेड बुधिराम प्रजापति, सिद्धि नारायण सिंह बाबा, लालजी पांडेय मृत्युंजय शर्मा को मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्तम व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इण्डिया गठवन्धन के समस्त घटक के नेता उपस्थित ‌रहे मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, स्व .कॉमरेड ऊदल जी की सुपुत्री रमा ऊदल,जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल , महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, राजीव राम, अशोक सिह ,श्री प्रकाश सिंह, रामस्नेही पाण्डेय व समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, ललई यादव, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, डा० उमाशंकर यादव,आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल,लालबहादुर पटेल,सीपीएम के अनिल यादव,नंदलाल ,अमरनाथ राजभर,आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथि रहे। संचालन कम्युनिस्ट नेता फूलचंद यादव ने किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story