×

Varanasi News: गंगा के मीर घाट पर NDRF ने बचाई मासूम की जान

Varanasi News: आज स्नान करते समय आयु कुमार नामक एक 7 वर्षीय बालक, निवासी राजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 4 July 2025 3:35 PM IST
Varanasi News: गंगा के मीर घाट पर NDRF ने बचाई मासूम की जान
X

गंगा के मीर घाट पर एनडीआरएफ ने बचाई मासूम की जान  (photo: social media )

Varanasi News: गंगा की पावन धाराओं पर सुरक्षा का प्रहरी बनकर तैनात 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम, उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में वाराणसी के विभिन्न घाटों पर नियमित रूप से पिकेट ड्यूटी एवं जलगश्ती के माध्यम से जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कटिबद्ध है।

इसी क्रम में आज, मीर घाट पर तैनात टीम ने साहस और सतर्कता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। आपको बता दे क़ि आज स्नान करते समय आयु कुमार नामक एक 7 वर्षीय बालक, निवासी राजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

बालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया

घटना को देख पिकेट ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ के सतर्क एवं प्रशिक्षित जवानों ने पलभर की देरी किए बिना त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह केवल एक जीवन की रक्षा नहीं थी, बल्कि मानवता, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की एक मिसाल थी।

11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम गंगा घाटों पर चौबीसों घंटे सतर्कता, अनुशासन और समर्पण के साथ तैनात रहती है, जो हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर और सक्षम रहती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story