TRENDING TAGS :
Lucknow News: अल्ट्रासॉउन्ड कराने निजी अस्पताल भेज रहे सरकारी डॉक्टर, मुख्यमंत्री से शिकायत
Lucknow News: काकोरी में डॉक्टर अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को भेज रहे निजी अस्पताल। पीड़ित ने दोबारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
Lucknow News: एक बार फिर काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पताल भेजने का आरोप लगा है। यह आरोप सीएचसी पर तैनात डॉ. सुनील पर लगाया गया है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से आईजीआरएस पर कई गई है। पीड़ित की मांग है कि डॉक्टर स्थानांतरित किए जाने के बाद भी वही तैनात होकर फिर से गर्भवतियों को निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए भेज रहा है। मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
काकोरी के देशराज ने आईजीआरएस पोर्टल पर दो मई को काकोरी सीएचसी में तैनात डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की थी। जहां उसने बताया था कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत हर माह एक, नौ, 16 और 24 तारीख को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड के मरीजों को निजी अस्पताल भेजा जा रहा है।
सीएमओ ने की थी कार्रवाई
मामले में शिकायत के बाद अरोपी डॉक्टर को शिकायत की जांच पूरी करने के बाद सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने काकोरी सीएचसी से हटाकर गुडंबा सीएचसी स्थानांतरित कर दिया था। लेकिन, इसके बावजूद डॉक्टर ने सीएमओ के आदेश को अनदेखा कर दिया। नई स्थान पर काम शुरू करने के बजाए वह पुराने स्थान पर ही काम करता रहा।
दूसरी बार की शिकायत
देशराज ने आठ जुलाई को फिर से आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है। कहा कि आरोपी डॉक्टर स्थानांतरित होने के बाद भी काकोरी सीएचसी पर ही तैनात है। वह फिर से गर्भवतियों को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड कराने के बजाए पांच किमी. दूर निजी अस्पताल में ही जांच के लिए भेज रहे हैं। मांग की है कि आरोपी डॉक्टर की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाए। डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने कहा कि मामला सीएमओ के संज्ञान में है और उनसे बात करने की बात कही। लेकिन, जब सीएमओ से जब इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इन मामले पर कोई जवाब नहीं दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!