TRENDING TAGS :
लखनऊ में शिक्षकों का धरना ! शिक्षा निदेशक से मिला आश्वासन, शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य होने पर होगा ऑफलाइन स्थानांतरण
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शासनादेश के बावजूद आज तक ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश जारी नहीं किए गए हैं
Photo-News Track
Lucknow Today News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंत्री का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है। इस कारण उनका स्वास्थ्य ठीक होते ही शिक्षक समुदाय के लंबित ऑफलाइन स्थानांतरण यथाशीघ्र किए जाएंगे। यह आश्वासन शुक्रवार को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा. महेंद्र देव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित धरने के दौरान दिया। यह धरना शिक्षा निदेशक कार्यालय में 1 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में हुआ।
शासनादेश के बावजूद स्थानांतरण आदेश का इंतजार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा. आरपी मिश्र और महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी शिक्षकों ने ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज में जमा किए थे। 7 जून, 2025 को जारी शासनादेश में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि विभागीय मंत्री की अनुमति के बाद 7 जून तक जमा ऑफलाइन आवेदनों का परीक्षण कर स्थानांतरण किए जाएंगे।
धरने का कारण, आदेश जारी न होना
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शासनादेश के बावजूद आज तक ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश जारी नहीं किए गए हैं, जिससे शिक्षक समुदाय को धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने इस मुद्दे को लेकर शिक्षा निदेशक से एक लिखित आश्वासन लिया, जिसमें कहा गया कि मंत्री के स्वास्थ्य ठीक होते ही स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
लंबित प्रकरणों पर भी हुआ आश्वासन
धरने में नेता शिक्षक दल, एमएलसी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य ठीक होने के बाद ही ऑफलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा निदेशक ने 28 मार्च, 2025 तक विज्ञापित पदों पर 1 अप्रैल, 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों और शिक्षिकाओं के लगभग 250 लंबित प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। साथ ही, नोशनल वेतन वृद्धि के प्रकरणों का निस्तारण भी जल्द किया जाएगा।
धरने का संचालन और प्रमुख उपस्थित लोग
वहीं धरने का संचालन महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने किया। इस धरने में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व एमएलसी डा. प्रमोद कुमार मिश्र, पूर्व महामंत्री इन्द्रासन सिंह, प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा. आरपी मिश्र, हेम राज सिंह गौर, रेखा शर्मा, संरक्षक रामेश्वर उपाध्याय, कृष्ण यादव सहित प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य, प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge