×

LDA का ग्रीन मिशन: लखनऊ में बनेगा गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क, देसी-विदेशी पक्षियों के लिए तैयार होगा स्वर्ग

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण एक साल में गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क बनाएगा। पहले चरण में 25 एकड़ में 14 करोड़ की लागत से पार्क तैयार होगा, जिसमें वॉटर बॉडी, बटरफ्लाई गार्डन, मेडिसिनल प्लांट्स और पक्षियों के लिए प्राकृतिक वातावरण होगा।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 July 2025 7:36 PM IST
Lucknow News
X

Gomti Biodiversity Park to Be Built in Lucknow by LDA in One Year 

Lucknow News: लखनऊ में अब प्रकृति से नजदीक जुड़ने का एक नया मौका मिलने वाला है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गोमती नदी के किनारे एक खूबसूरत और हरियाली से भरी बायो-डायवर्सिटी पार्क बनाने की योजना शुरू कर दी है। शुक्रवार को मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी., एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने पार्क स्थल पर पौधरोपण कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

1 साल में बनकर तैयार होगा ये खास पार्क, 14 करोड़ की लागत से तैयार होगा पहला चरण

बताया जाता है कि इस पार्क को एक साल के अंदर तैयार किया जाएगा, जिसका पहला चरण 25 एकड़ में 14 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा। इस पार्क को विकसित करने में दिल्ली के यमुना बायो-डायवर्सिटी पार्क के वैज्ञानिकों की मदद ली जा रही है। पार्क में कई खासियतें होंगी जैसे- वॉटर बॉडी, फूलों से भरा बटरफ्लाई गार्डन, मेडिसिनल प्लांट्स का एरिया, फलदार पेड़ों का बाग, और छायादार पेड़ व झाड़ियां जो देसी और प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करेंगे। आपको बता दें कि यह पार्क केवल घूमने या प्रकृति के करीब आने के लिए नहीं होगा, बल्कि इसे ईको-टूरिज्म और शिक्षा के लिहाज से भी खास बनाया जाएगा। इसमें एक नेचुरल इंटरप्रिटेशन सेंटर (NIC) भी बनाया जाएगा, जहां बायोलॉजिस्ट बच्चों और पर्यटकों को जैव विविधता की जानकारी देंगे।

दयाल पैराडाइज चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क के बीच होगा पार्क का निर्माण

इस पार्क का निर्माण दयाल पैराडाइज चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क, गेट नंबर-5 के बीच किया जा रहा है। इसमें बाउंड्रीवॉल, पार्किंग, ऑफिस, किड्स प्ले एरिया, पाथवे और वॉच टॉवर भी शामिल होंगे। पौधरोपण का कार्य मियावॉकी पद्धति से किया गया, जिसमें पीपल, पाकड़, नीम, आम, अर्जुन, इमली जैसे देसी पेड़ लगाए गए। यह तरीका घना जंगल तैयार करने के लिए जाना जाता है। यह पार्क लखनऊ की हरियाली बढ़ाने, पक्षियों को सुरक्षित ठिकाना देने और बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का अनोखा प्रयास होगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story