TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: सीएचसी अधीक्षक पलिया ने एसीएमओ पर लगाया 'बेइज्जत' करने का आरोप
Lakhimpur Kheri News: डॉ. सिंह का कहना है कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनका लिवर लगभग 95 प्रतिशत खराब हो चुका है।
सीएचसी अधीक्षक पलिया ने एसीएमओ पर लगाया 'बेइज्जत' करने का आरोप (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी, 6 जुलाई 2025: लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अधीक्षक डॉ. भरत सिंह ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. लालजी पासी पर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करने का गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से हटने का पत्र सीएमओ, डीएम और एडीएम को भेजा है।
अधीक्षक के गंभीर आरोप और स्वास्थ्य समस्या
डॉ. भरत सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि 3 जुलाई 2025 को एसीएमओ डॉ. लालजी पासी ने जनता के सामने उन्हें "बहुत ही बेइज्जत" किया। डॉ. सिंह का कहना है कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनका लिवर लगभग 95 प्रतिशत खराब हो चुका है। इसके बावजूद, उन्हें उचित अवकाश नहीं दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि पिछले करीब छह माह में उन्हें केवल तीन दिन का अवकाश मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि सीएमओ ने भी उन्हें अवकाश नहीं दिया और तबादले का पत्र देने के बावजूद उनका तबादला नहीं किया गया।
सीएमओ और एसीएमओ पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह पहला मौका नहीं है जब जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं। एसीएमओ सहित सीएमओ पर भी पहले कई आरोप लग चुके हैं। जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को इस संबंध में शिकायतें भेजी हैं, लेकिन सीएमओ पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोपों के मुताबिक, इससे सीएमओ के कार्य करने का तरीका और भी खराब होता जा रहा है।
इसके अलावा, जिले भर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर कोई जांच या कार्रवाई नहीं हो रही है। जिले भर में बगैर पंजीकृत और झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, जिसमें एसीएमओ और सीएमओ की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
सीएमओ का बयान और अतिरिक्त कार्यभार
सीएचसी अधीक्षक पलिया डॉ. भरत सिंह के अधीक्षक पद छोड़ने का पत्र आने के बाद, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने निघासन के अधीक्षक को पलिया का अतिरिक्त पद सौंप दिया है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया है कि डॉ. भरत सिंह ने पारिवारिक व स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पद का निर्वहन करने में असमर्थता जताई है और बिना सूचना के सीएचसी छोड़कर चले गए हैं। इसी कारण स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार संचालित किए जाने के लिए निघासन के सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार को पलिया का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge