Chandauli News: "किसानों की समस्याओं का हो त्वरित समाधान, खानापूर्ति नहीं-एक्शन लें अधिकारी" — जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग

Chandauli News: किसान दिवस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान किया जाए।

Sunil Kumar
Published on: 23 July 2025 5:22 PM IST
Chandauli News: किसानों की समस्याओं का हो त्वरित समाधान, खानापूर्ति नहीं-एक्शन लें अधिकारी — जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग
X

Chandauli farmers problems

Chandauli News: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायत मिलने पर सिर्फ औपचारिकता निभाने से काम नहीं चलेगा; अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं का व्यवहारिक समाधान सुनिश्चित करें।

फोन पर हो सम्मानजनक व्यवहार

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई किसान फोन पर जानकारी मांगता है या शिकायत करता है, तो अधिकारी फोन उठाकर सम्मानपूर्वक और संवेदनशील तरीके से संवाद करें। किसानों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए, समस्या का समाधान करें।

शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य

सिंचाई, विद्युत एवं सहकारिता विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे किसानों की शिकायतों पर मौके पर जाकर निरीक्षण करें और अगले दिन तक फोटो सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी किसान को बिजली, पानी, बीज या खाद जैसी बुनियादी कृषि सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

किसानों ने उठाई ये प्रमुख समस्याएं

टेल तक सिंचाई पानी न पहुंचना

विद्युत ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या

समितियों में खाद की अनुपलब्धता

ककरैत रोड पर असुरक्षित विद्युत आपूर्ति

विश्व बैंक ट्यूबवेल की बिजली का अवैध उपयोग

इन समस्याओं पर जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि कागजी कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, धरातल पर प्रभावी समाधान दिखना चाहिए।

स्वास्थ्य सेवाएं हों सशक्त

मानसून के दौरान जहरीले जीव-जंतुओं के काटने की समस्या पर किसानों ने चिंता जताई। इस पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आर. जगत साईं ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रैबीज इंजेक्शन और आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।

बैठक में ये विभाग रहे मौजूद

बैठक में कृषि, सिंचाई, ऊर्जा, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सभी को निर्देश दिया गया कि किसान हित सर्वोपरि है, और इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!