TRENDING TAGS :
Chandauli News: नशे की हालत में अस्पताल की छत से कूदा युवक,गंभीर हालत में भर्ती
Chandauli News: चंदौली में नशे में धुत एक युवक ने अस्पताल की छत से छलांग लगा दी। युवक के दोनों पैर टूट गए हैं और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली मुख्यालय स्थित हेरीटेज मातृ शिशु हॉस्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक नशे की हालत में अस्पताल की छत से कूद गया। घटना में युवक के दोनों पैरों की हड्डियाँ टूट गईं। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
आपको बता दे की चंदौली जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 11 संजय नगर निवासी शौकत अली का 25 वर्षीय पुत्र फत्तेबहादुर उर्फ गोलू किसी मरीज को देखने के लिए हेरिटेज मातृ शिशु अस्पताल गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह नशे की हालत में अस्पताल की छत पर चला गया और अचानक नीचे कूद गया। यह घटना देख अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मौजूद लोगो द्वारा तत्काल उसकी मदद को दौड़े और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के दोनों पैरों की हड्डियाँ टूट गई हैं और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। उसका उपचार किया जा रहा है।
इस घटना को लेकर अस्पताल में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि शराब की नशे में धूर्त फत्तेबहादुर उर्फ गोलू द्वारा महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी की जा रही थी विरोध करने पर आनन फानन में अस्पताल की छत से छलांग लगा ली और नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि युवक नशे की हालत में अस्पताल आया था और छत से छलांग लगा दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आखिर यह घटना कैसे घटी,पुलिस घायल से पूछ ताछ भी कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!