Chandauli News: चंदौली में बाढ़ के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू, जानें नया ट्रैफिक प्लान

Chandauli News: चंदौली के बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने नया रूट डायवर्जन लागू किया है। भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है और वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है।

Sunil Kumar
Published on: 24 Aug 2025 7:32 AM IST
Chandauli News: चंदौली में बाढ़ के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू, जानें नया ट्रैफिक प्लान
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के थाना बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार देर रात से नया रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। चन्द्रप्रभा और मुजफ्फरपुर डैम से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण निचले इलाकों में जलभराव का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस विभाग ने ट्रैफिक की दिशा बदलने का निर्णय लिया है।

डैम से छोड़ा गया पानी बना वजह

जानकारी के अनुसार चितौरी चन्द्रप्रभा डैम से 10 हजार क्यूसेक, चकिया मुजफ्फरपुर डैम से 11 हजार क्यूसेक और नौगढ़ स्थित चन्द्रप्रभा डैम से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके चलते थाना बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। प्रशासन ने पहले से सतर्क रहते हुए रूट डायवर्जन योजना लागू की है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जाम की स्थिति न बने।

भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गोधना चौराहा से होकर बबुरी की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन, मालवाहक और चार पहिया वाहन अब चकिया की ओर नहीं जा सकेंगे। इस प्रतिबंध का पालन सख्ती से कराया जाएगा ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यातायात बाधित न हो।

वैकल्पिक मार्ग से होगा संचालन

चकिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को अब गौडिहार चौराहा से जिवनाथपुर, पटनवां और टेंगरा मोड़ होते हुए वाराणसी व मुगलसराय की ओर भेजा जाएगा। इससे मुख्य मार्ग पर दबाव कम होगा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, पुलिस व प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे धैर्य रखें और नए रूट डायवर्जन का पालन करें। किसी भी प्रकार की जल्दबाजी या लापरवाही से न केवल यातायात बाधित होगा बल्कि हादसे की आशंका भी बढ़ सकती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!