TRENDING TAGS :
Chandauli News: शिक्षकों का सम्मान: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में आयोजित गुरु सम्मान समारोह 2025
Chandauli News: इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करना था, जो समाज और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शिक्षकों का सम्मान (PHOTO; social media )
Chandauli News: शिक्षक दिवस के मौके पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल ने शिक्षकों के सम्मान में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। मंडल रेल प्रबंधक (DRM) कार्यालय के बाकले अधिकारी क्लब में 'गुरु सम्मान समारोह 2025' आयोजित किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करना था, जो समाज और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस खास मौके पर मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, जबकि पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती चित्रा सिंह विशिष्ट अतिथि थीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, जो ज्ञान के प्रकाश का प्रतीक है।
'माँ के बाद, शिक्षक हमारी पहली पाठशाला'
अपने संबोधन में DRM उदय सिंह मीना ने शिक्षकों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के अहम हिस्से हैं और माँ के बाद वही हमारी पहली पाठशाला होते हैं। उन्होंने शिक्षकों की तुलना एक ऐसे दीपक से की जो खुद जलकर दूसरों के जीवन में रोशनी भरता है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि हमें जिंदगी जीने का तरीका भी सिखाते हैं।
श्री मीना ने कहा, "हम सभी आज जिस भी मुकाम पर हैं, उसमें हमारे गुरुओं का बहुत बड़ा योगदान है।" उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शिक्षक ही वो पीढ़ी तैयार करते हैं जो देश की दिशा और दशा तय करती है। वे हमें अज्ञानता के अंधेरे से ज्ञान के उजाले की ओर ले जाते हैं, जिससे हमारा जीवन सही दिशा में आगे बढ़ सके।
भारतीय रेल की एक नई पहल
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उज्ज्वल आनंद ने इस समारोह को भारतीय रेल के इतिहास में एक नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे में पहली बार इस तरह का 'गुरु सम्मान समारोह' आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान हमेशा से सर्वोच्च रहा है और वही हमें सही राह पर चलने और एक बेहतर समाज बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
सम्मानित हुए शिक्षक
इस समारोह में रेलवे इंटर कॉलेज और महिला कल्याण संगठन द्वारा चलाए जा रहे किड्स कार्नर स्कूल के कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को देखते हुए उन्हें शॉल और मोमेंटो देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।
रेलवे इंटर कॉलेज से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रमेश सिंह यादव (PGT), शिवनारायण (PTI), प्रकाश चंद्र प्रियदर्शी (PRT), राम बचन प्रसाद (PRT), और शिवेंद्र कुमार (संगीत अध्यापक) शामिल थे।
किड्स कार्नर स्कूल से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्रीमती तपोषी चौधरी (प्राचार्य), सुश्री रुखसार बानो (उप प्राचार्य), सुश्री कनिज फातिमा, श्रीमती काजल कुमारी, और श्रीमती रितु पाल शामिल थीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और समापन
इस समारोह में स्काउट-गाइड के बच्चों ने भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिससे पूरा माहौल और भी खुशनुमा हो गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक कार्मिक अधिकारी श्री सुमित चटर्जी ने सभी मेहमानों, शिक्षकों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।
यह समारोह सिर्फ शिक्षकों का सम्मान करने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह शिक्षा के महत्व और समाज के प्रति शिक्षकों के योगदान को याद दिलाने का एक संदेश भी था। यह कार्यक्रम साबित करता है कि समाज के हर वर्ग में शिक्षकों का सम्मान कितना जरूरी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!