TRENDING TAGS :
Jhansi News: शिक्षक दिवस पर भव्य शिक्षक गौरव सम्मान समारोह
Jhansi News: मुख्य अतिथि डॉ. बाबूलाल तिवारी व विशिष्ट अतिथि आचार्य हरिओम पाठक सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति से समारोह की गरिमा और बढ़ गई।
शिक्षक दिवस पर भव्य शिक्षक गौरव सम्मान समारोह (photo: social media )
Jhansi News: शिवा कान्वेन्ट इंटर कॉलेज, गोंदू कम्पाउंड में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक गौरव सम्मान समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित आचार्य हरिओम पाठक जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. बाबूलाल तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा—
“शिक्षक ही समाज के असली निर्माता हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं बाँटते, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों, संस्कारों और राष्ट्रप्रेम से भी ओत-प्रोत करते हैं। यदि विद्यार्थी एक सशक्त चरित्र और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करते हैं तो उसका श्रेय उनके गुरुजनों को ही जाता है। आज के इस प्रतिस्पर्धी दौर में शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। शिक्षक को चाहिए कि वह विद्यार्थियों को केवल रोजगार के योग्य न बनाए, बल्कि उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने की दिशा में भी मार्गदर्शन करे।”
डॉ. तिवारी जी ने आगे कहा कि समाज में सम्मान और पहचान पाना हो तो शिक्षा सबसे बड़ा साधन है, और इस शिक्षा का मूल स्त्रोत सदैव शिक्षक ही रहेगा।
विशिष्ट अतिथि आचार्य हरिओम पाठक जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा—
“शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला है। शिक्षक विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे अनुशासन, संवेदनशीलता और समाजोपयोगिता की भावना भी विकसित करते हैं। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हर विद्यार्थी अपनी सफलता का ऋणी सबसे पहले अपने शिक्षक को होता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक दिवस पर हम केवल गुरुजनों को सम्मानित ही न करें, बल्कि यह भी संकल्प लें कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारकर समाज और राष्ट्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित शिक्षकों को उनके योगदान के लिए “शिक्षक गौरव सम्मान” से अलंकृत किया गया। सम्मानित शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सदैव गुरुजनों के मार्गदर्शन को जीवन में सर्वोपरि रखें।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक पं. संजय दुबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“आज का यह समारोह तभी सफल हुआ है क्योंकि इसमें आप सभी गुरुजनों और अतिथियों का आशीर्वाद व सहयोग मिला। विशेष रूप से मुख्य अतिथि डॉ. बाबूलाल तिवारी जी एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद, जिन्होंने अपने प्रेरणादायी विचारों से हमें आलोकित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मैं अपनी ओर से हार्दिक साधुवाद देता हूँ।”
शिक्षक दिवस का यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायी और भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सभी ने संकल्प लिया कि गुरुजनों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा और समाज सेवा को आगे बढ़ाएँगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री राहुल गौतम, डॉ. नीति शास्त्री (वरिष्ठ समाजसेवी), डॉ. रोहित पाण्डेय (वरिष्ठ समाजसेवी), श्री आलोक शांडिल्य (पूर्व प्रधानाचार्य) राहुल कंचन श्री मती कविता मिश्रा, भाला मलहोत्रा व समस्त शिक्षक-शिक्षकाये उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष कोहली व संचालन प्रीतिका बुधौलिया ने किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!