TRENDING TAGS :
Ayodhya News: महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय ने 'वेदांतर्ष 2025' में किया शिक्षकों का सम्मान, बनेगा शोध का वैश्विक केंद्र
Ayodhya News: अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि रामायण विश्वविद्यालय अयोध्या को उच्चस्तरीय शिक्षा का केंद्र बनाने और रामायण आधारित शोध में नए कीर्तिमान स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय ने 'वेदांतर्ष 2025' में किया शिक्षकों का सम्मान, बनेगा शोध का वैश्विक केंद्र (Photo- Newstrack)
Ayodhya News: अयोध्या, 13 जुलाई 2025: महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय की ओर से आज अयोध्या के एक प्रतिष्ठित होटल में शिक्षकों के सम्मान में भव्य कार्यक्रम 'वेदांतर्ष 2025' का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 200 से अधिक शिक्षकों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जो शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि रामायण विश्वविद्यालय अयोध्या को उच्चस्तरीय शिक्षा का केंद्र बनाने और रामायण आधारित शोध में नए कीर्तिमान स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा। डॉ. नागेंद्र नाथ ने यह भी कहा कि यह संस्थान आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा, जिससे अयोध्या की पहचान एक प्रमुख शैक्षिक हब के रूप में भी मजबूत होगी।
सीखने के असीमित अवसर
महर्षि विश्वविद्यालय के कुलपति भानु प्रताप सिंह, जिन्हें रामायण विश्वविद्यालय का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षाविदों के साथ विमर्श से विश्वविद्यालय भविष्य में विद्यार्थियों के लिए कुछ नया और बेहतर कर पाएगा। उन्होंने आज के समय में बच्चों के लिए उपलब्ध सीखने के असीमित अवसरों पर प्रकाश डाला और बताया कि रामायण विश्वविद्यालय विशेष रूप से उन बच्चों के लिए काम करेगा, उन्हें स्मार्टफोन के अत्यधिक प्रयोग से दूर कर शोध की ओर प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षाविदों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, डॉ. रतीश गुप्ता, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स, ने कहा कि उनके सहयोग से रामायण यूनिवर्सिटी अयोध्या में शिक्षा जगत को एक नई दिशा प्रदान कर सकती है। जनसंपर्क अधिकारी शिवम यादव ने बताया कि कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और गवर्निंग बॉडी के सदस्य राहुल भारद्वाज व पंकज शर्मा के निर्देशन में विश्वविद्यालय रामायण शोध का विश्व का सबसे बड़ा केंद्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
इस मौके पर गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे
इस भव्य आयोजन में डॉ. रतीश गुप्ता (डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स), डॉ. पीयूष प्रसाद (रीजनल डायरेक्टर, NIOS), डॉ. जयंत चौधरी, मदन मोहन त्रिपाठी (चेयरमैन, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल), प्रदीप कुमार पांडेय सहित कई अन्य शिक्षाविद, स्कूल प्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम अयोध्या में शैक्षिक विकास और रामायण के गहन अध्ययन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge