कुशीनगर के डॉ. अमित द्विवेदी को मिला राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

Kushinagar News: शिक्षा और उद्यमिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. अमित द्विवेदी को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

Mohan Suryavanshi
Published on: 5 Sept 2025 3:31 PM IST (Updated on: 5 Sept 2025 3:56 PM IST)
कुशीनगर के डॉ. अमित द्विवेदी को मिला राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
X

Kushinagar News

Kushinagar News: जनपद के रामकोला विकास खंड क्षेत्र के कुसम्हा गांव के चकिया दुबौली टोला निवासी डॉ. अमित कुमार द्विवेदी को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित विज्ञान भवन में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। पुरस्कार की घोषणा और सम्मान समारोह के बाद न केवल परिवार में, बल्कि पूरे गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

शिक्षा व उद्यमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान

डॉ. द्विवेदी, बंका दूबे के बड़े पुत्र हैं। उन्होंने गांव से निकलकर देशभर में नाम रोशन किया है। इससे पूर्व उन्हें उनके प्रोजेक्ट ‘देवभूमि उद्यमिता योजना’ के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार भी मिल चुका है, जिसे आईआईएम उत्तराखंड में लागू किया जा रहा है। वे उच्च शिक्षा विभाग, लखनऊ के ‘एंटरप्राइजिंग लखनऊ अभियान’ के माध्यम से युवाओं में उद्यमिता की संस्कृति विकसित करने पर कार्य कर किया। शैक्षिक और शोध क्षेत्र में भी उनका योगदान सराहनीय है। अब तक वे 40 से अधिक शोधपत्र, 10 ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर (GEM) राष्ट्रीय रिपोर्ट्स, 4 पुस्तकें और अनेक केस स्टडीज लिख चुके हैं।

कुशीनगर से अहमदाबाद तक की शैक्षिक यात्रा

डॉ. द्विवेदी की प्रारंभिक शिक्षा कुशीनगर के पडरौना ब्लॉक के सखवनिया बुरुवागांव में हुई। उनके नाना, शिक्षाविद् पंडित श्रीकांत मिश्र (मठिया माधोपुर निवासी) ने आजादी से पूर्व महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की नींव रखी थी। इसके बाद उन्होंने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, गोरखपुर से कॉमर्स की पढ़ाई की और लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे। यहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देशन में उन्होंने पीएचडी पूरी की।

कुछ समय तक लखनऊ में शैक्षणिक कार्य करने के बाद वर्तमान में वे भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद में प्रोफेसर एवं क्षेत्रीय निदेशक पद पर कार्यरत हैंराष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलने पर डॉ. द्विवेदी के माता-पिता कामना द्विवेदी और बंका दूबे ने इसे परिवार, गांव, प्रदेश और पूरे देश के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि सुपुत्र को यह सम्मान मिलना हमारे लिए अत्यंत गौरव और गर्व की अनुभूति है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!