Chandauli News: नारी शक्ति की मिसाल बनीं कर्मयोगिनियों का हुआ सम्मान

Chandauli News: विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि “मिशन शक्ति ने गांव-गांव तक महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने का काम किया है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल रही हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 24 Sept 2025 9:14 PM IST
Mission Shakti Karmayogini
X

नारी शक्ति की मिसाल कर्मयोगिनियों का हुआ सम्मान  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली के जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में नवरात्रि के पावन पर्व व पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के 10वें वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को “महिलाओं की आत्मनिर्भरता में मिशन शक्ति का योगदान” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी व कर्मयोगिनी सम्मान 2025 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कैलाश आचार्य, मुख्य वक्ता डॉ. नीरज माधव, पूर्व डीआईजी संतोष कुमार सिंह, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ,मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, उप प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. नैंसी पारुल, सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र रधुवंशी ने मां शेरावाली के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि “मिशन शक्ति ने गांव-गांव तक महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने का काम किया है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल रही हैं।” मिशन शक्ति से नारी सशक्तिकरण को नई उड़ान मिला। आज नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन पर सरकार बड़ा कदम उठा रही है। 2029 में नारी वंदन अधिनियम से महिलाओं को फायदा होगा, तब लोकसभा व विधानसभाओं में पहले से और मजबूती के साथ उठायेगी अपनी आवाज।

महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि “कर्मयोगिनी सम्मान से महिलाओं के समाज निर्माण में किए जा रहे योगदान को नई पहचान मिलती है। प्रशासन भी हर स्तर पर महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।”

मुख्य वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. नीरजा माधव ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी पूरी होगी जब हमारी माताएं-बहनें आत्मनिर्भर बनें। मिशन शक्ति ने यह राह आसान की है।” पूर्व डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से ही समाज सुरक्षित और सशक्त बन सकता है। मिशन शक्ति इस दिशा में मील का पत्थर है।”कार्यक्रम में 25 नारी शक्तियों को कर्मयोगिनी सम्मान 2025 से विभूषित किया गया। सम्मानित होने वालों में एसडीएम दिव्या ओझा, आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह, डीसी एनआरएलएम श्वेता, सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी, प्रियंका सिंह, आरपीएफ उपनिरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, उप प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. नैंसी पारुल, डॉ. गीता शुक्ला, डॉ. बबिता गुप्ता, सहायक अध्यापक रजनी जायसवाल, शिक्षामित्र कनकलता मौर्या, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल, सभासद ज्योति गुप्ता, सचिव प्रिया मौर्या, सचिव काजल मौर्या, सफाई कर्मी हेमलता व प्रभावती, अधिवक्ता शनि किरण मौर्या व प्रीति मौर्या, एसबीआई सहायक शाखा प्रबंधक अनुराधा रावत, अवर अभियंता शालू पांडेय, लेखपाल रूपा जायसवाल, आजीविका मिशन से ज्योति विश्वकर्मा, सामाजिक उत्थान के लिए चंचल कुमारी व पत्रकारिता क्षेत्र में सुषमा केशरी शामिल रहीं।


समारोह में डीपीआरओ नीरज सिन्हा, डीसी एनआरएलएम श्वेता सिंह, आपूर्ति निरीक्षक ममता, मुश्ताक अहमद, अशोक कुमार द्विवेदी, प्रबंधक प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष अमरदीप, जनपद प्रभारी श्रीचंद, विजयानंद द्विवेदी, अनिल साहू, पत्रकार नितिन गोस्वामी, शंशाक पांडेय, आनंद सिंह, विनय तिवारी, सुधांशु, मृत्युंजय सिंह, अरुण प्रकाश, उमाशंकर मौर्या, मिथिलेश, विनोद मौर्या, शिक्षिका रीता पांडेय, इमरान, विवेक, गोविंद केशरी समेत सैकड़ों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार द्विवेदी धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक प्रशांत कुमार ने किया ।



1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!