Chandauli News : कमीशन न बढ़ने पर LPG वितरकों का विरोध, कैंडल मार्च से दी चेतावनी

Chandauli News : चंदौली में एलपीजी गैस वितरकों ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला, 6 नवंबर से गैस आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दी।

Ashvini Mishra
Published on: 29 Oct 2025 9:55 PM IST
Chandauli News : कमीशन न बढ़ने पर LPG वितरकों का विरोध, कैंडल मार्च से दी चेतावनी
X

 Chandauli News ( Image From Social Media )

Chandauli News : चंदौली जिले में बुधवार को एलपीजी (LPG) गैस वितरकों ने हाथों में कैंडल लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और कमीशन नहीं बढ़ाने पर आपूर्ति ठप करने की चेतावनी भी दिया। बढ़ती महंगाई और घटते मुनाफे के बीच वितरकों ने अपनी आर्थिक समस्याओं को उजागर करते हुए होम डिलीवरी शुल्क और सेवा प्रभार बढ़ाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे वितरकों का कहना है कि वर्तमान समय में गैस वितरण का खर्च लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उनके कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है।

वितरकों ने कहा कि ईंधन, मजदूरी, ट्रांसपोर्ट और रखरखाव के खर्च में कई गुना वृद्धि हो चुकी है, जिसके कारण अब उनकी बचत नगण्य रह गई है। उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल एलपीजी वितरकों का कमीशन 150 रुपया प्रति सिलेंडर किया जाए, जिससे वे अपनी सेवाएं बेहतर तरीके से जारी रख सकें।राष्ट्रीय स्तर पर यह आंदोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। चंदौली में हुए इस प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय वितरक विनोद सिंह ने किया। उन्होंने कहा, “हम विरोध नहीं कर रहे, बल्कि आंदोलन के माध्यम से सरकार से अपनी जायज मांगें रख रहे हैं।”

वितरकों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया, तो वे 06 नवंबर से गैस लोडिंग बंद कर देंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अगर उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।वितरकों के इस कदम से उपभोक्ताओं में भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि हड़ताल की स्थिति में घरेलू गैस की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। प्रदर्शन के दौरान वितरकों ने कहा कि वे वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह काम घाटे का सौदा बन गया हैउन्होंने सरकार से जल्द ठोस कदम उठाने की अपील की है, ताकि वितरण व्यवस्था सुचारू बनी रहे और गैस एजेंसियों के सामने आर्थिक संकट न खड़ा हो। फिलहाल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अमित सिंह, विनोद सिंह, अमन सिंह, राजन सोनकर सहित अन्य गैस एजेंसी के संचालक मौजूद रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!