TRENDING TAGS :
Chandauli: चकिया-नौगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: बाइक की टक्कर में शिक्षक की मौत, दो गंभीर घायल
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में चकिया-नौगढ़ मार्ग पर बाइक की आमने-सामने की टक्कर में शिक्षक की मौत, दो गंभीर घायल।
Chandauli News
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में चकिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़-चकिया मुख्य मार्ग पर देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जलेबियाँ मोड़ पर आमने- सामने से आ रही दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
मृतक और घायल कौन थे?
मृतक की पहचान मनीष कुमार (पुत्र अमरनाथ) के रूप में हुई है, जो प्रतापगढ़ जिले के निवासी थे और बिहार में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार अपनी बाइक से कोइलरवा हनुमान जी के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।वहीं दूसरी बाइक पर मिर्जापुर जिले के शेरवा सैजनी से टीबी की दवा लेकर सोनभद्र अपने घर जा रहे तीन लोग सवार थे। इस बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके नाम हैं: शम्भू (45 वर्ष), निवासी- बैरागी ग्राम पडरी, थाना रायपुर, सोनभद्र। रामराज (35 वर्ष), निवासी- सहदेईया, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र।राहत की बात यह है कि इस बाइक पर सवार एक महिला बाल-बाल बच गई और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।
घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीष कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, शम्भू और रामराज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत उच्च उपचार के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही, कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने मृतक मनीष कुमार के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने दोनों बाइकों को भी जब्त कर लिया है और इस दुर्घटना के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


