TRENDING TAGS :
Chandauli News: सेल टैक्स के चेकिंग के दौरान आउटसाइडर की मौत, विभाग पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Chandauli News: परिजनों ने इन लोगों द्वारा घर से बुलाकर हत्या करने का अंदेशा जताया है। दुर्घटना के बाद मृतक के मोबाइल से भी छेड़छाड़ भी की गई है।
सेल टैक्स के चेकिंग के दौरान आउटसाइडर की मौत (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के खेदाई नारायणपुर गांव के निवासी 38 वर्षीय शैलेश मिश्रा की सेल टैक्स विभाग के चेकिंग के दौरान मौत हो गई थी दुर्घटना के बाद सेल टैक्स विभाग के अधिकारी डी पी सिंह और उनके साथ के कर्मी मौके से फरार होकर गए।
परिजनों ने इन लोगों द्वारा घर से बुलाकर हत्या करने का अंदेशा जताया है। दुर्घटना के बाद मृतक के मोबाइल से भी छेड़छाड़ भी की गई है।बातचीत व फोटो डिलीट करने का भी आरोप लगाए हैं। जांच कर इन लोगों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराज थाना क्षेत्र के खेदाई नारायणपुर गांव के निवासी शैलेश मिश्रा सेल टैक्स विभाग के अधिकारी द्वारा कहे जाने पर चालक मुसाफिर द्वारा उन्हें फोन कर घर से बुलाया गया,परिजनों का कहना है कि वह लगभग 15 वर्षों से सेल टैक्स विभाग के आउटसाइडर के रूप में काम करते थे,बीती रात भी सेल टैक्स विभाग के अधिकारी अपने साथ ले गए थे किसी ढाबे पर भोजन भी कराया,उसके बाद उनकी कैसे मौत हो गई जानकारी नहीं हुई।परिजनों द्वारा बताया गया की लगभग 2:00 बजे रात को थाने द्वारा सूचित किया गया कि शैलेश मिश्रा नामक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गई है और उनके बॉडी को नेशनल हाईवे सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा मोर्चरी हाउस चंदौली में रखवा दिया गया है।जब परिजनों ने सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया सब लोग पल्ला झाड़ लिए। सबसे बड़ी बात है कि रात अंधेरे में सेल टैक्स द्वारा अवैध वसूली का कारनामा भी किया जाता रहा है इसका पहले भी आरोप लग चुका है।
आरोप लगाया है कि मोबाइल में छेड़छाड़ किया गया
परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोबाइल में छेड़छाड़ किया गया है और बातचीत तथा फोटो भी डिलीट किए गए हैं,जिससे यह साबित किया हो रहा है कि किसी कारण से उनकी दुर्घटना या हत्या हुई,उसकी जांच की जाए ।मृतक के वृद्ध पिता का हाल बुरा है।तीन पुत्रियां व एक पुत्र तथा पत्नी का रो रो कर हाल बुरा है।
पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन घटना में शामिल सेल टैक्स विभाग के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में सेल टैक्स विभाग लीपा पोती में जुटा हुआ है।विभाग के अधिकारी अजय कुमार पांडे ने बताया कि डीप सिंह साहब की ड्यूटी रात में थी लेकिन वह मेरे साथ हाई कोर्ट के कार्य की वजह से वाराणसी में थे।वही ज्वाइंट कमिश्नर बृजेश कुमार सेल टैक्स का कहना है की डीपी सिंह की ड्यूटी बिहार बॉर्डर पर थी,लेकिन हमारा विभाग किसी भी बाहरी लोगों से कार्य नहीं कराता है क्योंकि पुलिस प्रशासन मेरे साथ होती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!