TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने 13 लाख का गांजा पकड़ा: एक तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने 52 किलो गांजा पकड़ा, तस्कर चाँद बाबू गिरफ्तार, 13 लाख की कीमत का मादक पदार्थ बरामद
चंदौली पुलिस ने 13 लाख का गांजा पकड़ा: एक तस्कर गिरफ्तार (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम ने एक कार से भारी मात्रा में गांजा (मारिजुआना) बरामद किया है। बरामद किए गए 52.100 किलोग्राम गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में, चाँद बाबू नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। यह कार्रवाई पुलिस के उच्च अधिकारियों, एडीजी वाराणसी ज़ोन और डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र के निर्देशों के तहत की गई।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया तस्कर
सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को, चंदौली थाना पुलिस टीम लीलापुर फाटक हाईवे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफ़ेद रंग की टाटा मांजा कार में अवैध गांजा ले जाया जा रहा है। इस कार पर पीछे वीआईपी नंबर प्लेट लगी थी और आगे नंबर प्लेट नहीं थी। सूचना यह भी थी कि यह चोरी की गाड़ी है और नौबतपुर पार करके वाराणसी जाने वाली है।
कार से बरामद हुआ 52 किलो गांजा
मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने वाजिदपुर जाने वाले मार्ग के सामने नेशनल हाईवे पर कार की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद, नंबर MP21ZF0001 वाली कार आती दिखी, जिसे पुलिस ने तुरंत रोक लिया। गाड़ी चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान चाँद बाबू (36 वर्ष), निवासी सैदपुर, गाजीपुर के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर, कार के अंदर सेब की पेटियों में बंद पैकेटों और दो कपड़े के झोलों में छुपाकर रखा गया कुल 52.100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। साथ ही, कार के अंदर से दो अलग नंबर प्लेट (UP65BD3842) भी मिलीं।
पूछताछ में तस्करी का खुलासा
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार तस्कर चाँद बाबू ने बताया कि वह यह गांजा बिहार से ला रहा था और इसे मध्य प्रदेश के कटनी में गाड़ी मालिक के पास ले जा रहा था। उसने बताया कि गांजा से भरी गाड़ी उसे बिहार के मलिहा में मिली थी।
पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर चाँद बाबू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा (मु0अ0स0-304/2025) दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह सहित अन्य जवान शामिल रहे। तस्कर का गाजीपुर और मऊ में भी आपराधिक इतिहास दर्ज है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



