TRENDING TAGS :
Chandauli News : चंदौली पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब तस्कर, गौ-तस्कर और गैंगेस्टर गिरफ्तार
Chandauli News : चंदौली में पुलिस ने अवैध शराब, गौ-तस्करी और संगठित अपराधियों के खिलाफ चार बड़ी कार्रवाइयों में अपराधियों को गिरफ्तार कर नकेल कसी
Chandauli News ( Image From Social Media)
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अपराधियों और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर लगातार बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में चंदौली पुलिस ने बीते दो दिनों (14 और 15 अक्टूबर 2025) में चार बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। इन ऑपरेशनों में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति, गौ-वध निवारण अधिनियम के तहत वांछित एक अपराधी और गैंगेस्टर एक्ट के तहत दो आरोपियों सहित कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि गौ-तस्करी और संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों के विरुद्ध भी कठोर संदेश देती है। जिले के विभिन्न थानों– कन्दवा, इलिया, अलीनगर और धानापुर– की पुलिस टीमों ने अलग-अलग पर्यवेक्षण अधिकारियों के मार्गदर्शन में ये गिरफ्तारियाँ की हैं, जो जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अवैध शराब तस्करी पर कन्दवा पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लाग्हें, ने जिले में अवैध शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी सदर, देवेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में कन्दवा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर
दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को कन्दवा थाना पुलिस ग्राम ककरैत में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
बरामदगी और अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान धीरज कुमार उर्फ संजय कुमार (उम्र करीब 23 वर्ष, पुत्र अशोक कुमार, निवासी ग्राम कन्दवा, थाना कन्दवा, जनपद चन्दौली) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से 85 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब 8PM फ्रूटी बरामद की, जिसमें प्रत्येक पाउच 180 मिलीलीटर का था। इस प्रकार, ज़ब्त की गई शराब की कुल मात्रा 15.3 लीटर है।
धीरज कुमार उर्फ संजय कुमार के खिलाफ कन्दवा थाने में मुकदमा संख्या 91/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में उप-निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्र और हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार वर्मा शामिल थे।
गौ-वध अधिनियम में वांछित अपराधी गिरफ्तार
जिले में वांछित और फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इलिया थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया, रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में इलिया थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई।
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को इलिया पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गौ-वध निवारण अधिनियम के तहत वांछित एक अपराधी क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल बनरसिया नहर माइनर, ग्राम बेन के पास घेराबंदी की।
गिरफ्तार अभियुक्त और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने मौके से प्रद्युम कुमार (उम्र करीब 21 वर्ष, पुत्र कन्हैयालाल, निवासी ग्राम पण्डितपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी) को गिरफ्तार किया।
यह अभियुक्त इलिया थाने में मुकदमा संख्या 61/2025, धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित मामले में वांछित था और तभी से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस टीम में थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह, उप-निरीक्षक कृष्णानन्द पाण्डेय और कांस्टेबल महेश यादव शामिल थे।
गैंगेस्टर एक्ट के तहत दो अभियुक्तों पर कार्रवाई
संगठित अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चंदौली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में अलीनगर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई सुनिश्चित की।
एक वांछित गिरफ्तार और दो पर गैंगेस्टर एक्ट
दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक अलीनगर, अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जगदीशपुर भटरिया, थाना अलीनगर के पास से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ किशन (उम्र करीब 21 वर्ष, पुत्र श्रवण कुमार, निवासी जगदीशपुर भटरिया, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली) के रूप में हुई।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने न केवल गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ किशन पर बल्कि उसके गैंग लीडर सोनू (पुत्र स्व. बच्चेलाल, निवासी जगदीशपुर भटरिया, थाना अलीनगर) के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की। इन दोनों अपराधियों के विरुद्ध धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगेस्टर एक्ट) में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गैंग लीडर और सदस्य का आपराधिक रिकॉर्ड
इन दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास गंभीर है, जिसमें गैंगेस्टर एक्ट के अलावा पूर्व में दर्ज मामले शामिल हैं:
मु.अ.सं. 505/2025, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना अलीनगर
मु.अ.स. 223/2025, धारा 109(1), 3(5), 309(6), 317(2) बी.एन.एस. व 3/25 आयुध अधिनियम, थाना अलीनगर
इस कार्रवाई को सफल बनाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उप-निरीक्षक देवेशचन्द्र तिवारी और कांस्टेबल विजय कोरी शामिल थे।
धानापुर पुलिस ने पकड़ा वारण्टी अभियुक्त
अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस न्यायालय द्वारा जारी वारण्टों के तामील को भी प्राथमिकता दे रही है। पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में धानापुर पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
न्यायालय के वारण्ट पर कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में धानापुर पुलिस टीम ने न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट के अनुपालन में कार्रवाई की। पुलिस टीम ने राजकुमार उर्फ भुलेई (पुत्र स्व. अनकप, निवासी ग्राम बिरना, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली) को उसके घर से हिरासत में लिया।
राजकुमार उर्फ भुलेई संबंधित था प्रकीर्ण वाद संख्या 600/2023 व धारा 128 CrPC, जो माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय चन्दौली से जुड़ा हुआ था। वारण्टी अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन, उप-निरीक्षक सकलैन अहमद और उप-निरीक्षक हरिशंकर सिंह शामिल थे।
चंदौली पुलिस की यह व्यापक कार्रवाई दर्शाती है कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जा रही है। अवैध शराब तस्करों से लेकर गौ-तस्करों और संगठित गिरोहों के सदस्यों तक की गिरफ्तारी, जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चल रहे इन अभियानों से यह स्पष्ट है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जिले में अमन-चैन बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से सक्रिय और प्रतिबद्ध है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


