×

Chandauli News: चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाईः सैयदराजा में 89 हजार की अवैध शराब के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर और क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में सैयदराजा थाना प्रभारी विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

Sunil Kumar
Published on: 10 July 2025 6:35 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: जिले की सैयदराजा पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-02 पर जेठमलपुर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है। इस कार्रवाई में एक शातिर तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब और बीयर की अनुमानित कीमत 89 हजार रुपये बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर और क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में सैयदराजा थाना प्रभारी विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही है।

स्कार्पियो से बरामद हुई शराब

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 09 जुलाई 2025 को रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर जेठमलपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन संख्या यूपी 22 एम 8225 को रोका गया। तलाशी लेने पर स्कार्पियो से 14 पेटी 8पीएम फ्रूटी ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें कुल 672 पाउच (प्रत्येक पाउच 180 एमएल) यानी 120.96 लीटर शराब थी। इसके अलावा, 3 पेटी हावर्डस 5000 ब्रांड की बीयर भी बरामद हुई, जिसमें कुल 72 केन (प्रत्येक केन 500 एमएल) यानी 36 लीटर बीयर थी।

एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से वाहन चालक कंचन सिंह पुत्र कृष्णा सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम सहसी, थाना चेनारी, जिला रोहतास, बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, कंचन सिंह एक शातिर तस्कर है और पहले भी इस तरह के मामलों में शामिल रहा है।

बिहार में बेचने की थी तैयारी

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह अलग-अलग जगहों से यह शराब खरीदकर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने बरामद शराब, बीयर, स्कार्पियो वाहन, एक मोबाइल फोन और नगद 6300 रुपये को जब्त कर लिया है।

आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

इस संबंध में थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 185/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी

इस सफल कार्रवाई में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल विष्णु प्रजापति, शंकर राम, बृजेश चौहान और राजू सिंह शामिल थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!