Chandauli News: झाड़-फूंक में देरी से सर्पदंश का शिकार युवक की मौत, परिजन शोक में

Chandauli News: चंदौली के रामपुर गांव में झाड़-फूंक में विलंब के कारण सर्पदंश से युवक की मृत्यु, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता की कमी उजागर

Ashvini Mishra
Published on: 15 Oct 2025 8:05 PM IST
Chandauli News: झाड़-फूंक में देरी से सर्पदंश का शिकार युवक की मौत, परिजन शोक में
X

झाड़-फूंक में देरी से सर्पदंश का शिकार युवक की मौत  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। यहां सर्पदंश का शिकार हुए एक युवक की मौत हो गई, जिसकी वजह समय पर उचित इलाज न मिल पाना बताया जा रहा है। परिजन पहले झाड़-फूंक में उलझे रहे और जब हालत बिगड़ी, तब अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर गांव निवासी युवक को देर रात किसी जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय गांव के ही एक ओझा से झाड़-फूंक कराना शुरू कर दिया। घंटों तक तंत्र-मंत्र चलता रहा लेकिन युवक की तबीयत और बिगड़ती चली गई। जब युवक की हालत गंभीर हो गई और वह बेहोश हो गया, तब परिजन उसे लेकर चकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि अगर समय पर सही इलाज मिल जाता, तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे मामलों में झाड़-फूंक या देरी न करें, बल्कि तुरंत नजदीकी अस्पताल में चिकित्सा सहायता लें।

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता की कमी और अंधविश्वास के खतरनाक असर को उजागर किया है।

पूरी तरह से हादसा माना जा रहा

पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है, हालांकि यह पूरी तरह से हादसा माना जा रहा है, इसलिए किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की संभावना नहीं जताई गई है।

यह दुखद घटना एक बड़ी सीख भी है कि सर्पदंश जैसी आपात स्थिति में झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास के चक्कर में समय गंवाना जानलेवा साबित हो सकता है। समय रहते चिकित्सीय मदद ही जीवन बचा सकती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!