TRENDING TAGS :
Chandauli News: स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार किन्नरों में दिखा उत्साह, ऐतिहासिक शोभा यात्रा ने राहगीरों को थिरकने को किया मजबूर
Chandauli News: किन्नरों द्वारा कई गांव से होते हुए यह स्वतंत्रता दिवस पर शोभायात्रा निकाली गई, जिससे जाने वाले यात्री मजबूर होकर उनके इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में शामिल होकर आनंद का अनुभव किये।
स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार किन्नरों में दिखा उत्साह (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनगंज की निवासिनी खुशबू किन्नर के नेतृत्व में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया । इस तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के कई किन्नर समाज के लोग शामिल रहे और देशभक्ति गीत संगीत पर नाचते गाते हुए लोगों को देशभक्ति के वातावरण से ओत प्रोत कर दिया। किन्नरों द्वारा कई गांव से होते हुए यह स्वतंत्रता दिवस पर शोभायात्रा निकाली गई, जिससे जाने वाले यात्री मजबूर होकर उनके इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में शामिल होकर आनंद का अनुभव किये।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनगंज की रहने वाली खुशबू किन्नर के नेतृत्व में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा मोहनगंज से प्रारंभ होकर रमौली, चहनिया होते हुए बलुआ गंगा घाट तक गई । यही नहीं यह यात्रा रयिया,रामगढ़, बैराठ से होते हुए पुनः मोहनगंज तक यह स्वतंत्रता दिवस की शोभायात्रा आकर समाप्त हुई।
तिरंगा वेश भूषा में नृत्य
इस दौरान जहां डीजे की धुन पर देशभक्ति गीत बज रहे थे वही जगह-जगह किन्नर समाज के लोग तिरंगा वेश भूषा में नृत्य कर लोगों का मन मोह ले रहे थे। जनपद में ऐसा पहला मौका आया है जब किन्नर समाज ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालकर सभी को देशभक्ति का एक अनूठा संदेश दिया है। जहां भी यह तिरंगा यात्रा गांव एवं बाजार से होकर गुजरती थी ग्रामीण व कस्बा वासी के साथ-साथ यात्री भी वहां रुक जाते थे और देशभक्ति के संगीत पर किन्नरों पर भाव पूर्ण प्रदर्शन उनका मन मोह लेता था। इस ऐतिहासिक किन्नर समाज के तिरंगा यात्रा की चर्चा भी जोरों पर की जा रही है।
इस तिरंगा यात्रा में नेहा, मोहिनी, प्रिया, पारुल, पारो सहित कई गांव के ग्रामीण भी शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!