TRENDING TAGS :
Shamli News: पूर्व मंत्री सुरेश राणा और समर्थकों ने निकाली तिरंगा यात्रा, घर-घर तिरंगा फहराने की अपील
Shamli News: 15 अगस्त को हर हिंदुस्तानी के घर पर तिरंगा लहराना हमारा कर्तव्य है। हम चाहते हैं कि इस बार शामली जिले का हर घर तिरंगे से सजे।”
Shamli News
Shamli News: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ नज़दीक है, और पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जनपद शामली के थाना भवन में पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा और उनके समर्थकों ने अनोखी पहल करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली और लोगों से घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की।थाना भवन के विभिन्न गांवों और कस्बों की गलियों में रविवार को देशभक्ति का अनोखा नज़ारा देखने को मिला।
हाथों में तिरंगा थामे, भारत माता के जयकारे लगाते, देशभक्ति गीतों की धुन पर चलते पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा और उनके समर्थक पैदल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान उन्होंने हर घर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का आह्वान किया।“तिरंगा सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हमारे देश की आन, बान और शान है। 15 अगस्त को हर हिंदुस्तानी के घर पर तिरंगा लहराना हमारा कर्तव्य है। हम चाहते हैं कि इस बार शामली जिले का हर घर तिरंगे से सजे।”
तिरंगा यात्रा के दौरान सुरेश राणा ने छोटे-बड़े सभी दुकानदारों, ग्रामीणों और बच्चों से मुलाकात कर उन्हें तिरंगा सौंपा और राष्ट्रध्वज का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि तिरंगा स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों की कुर्बानी का प्रतीक है, जिसे हमें सम्मानपूर्वक फहराना चाहिए।
यात्रा के दौरान माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। हर कोई तिरंगे के साथ सेल्फी लेता और वीडियो बनाता दिखा। वहीं, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और तिरंगे के सम्मान में गीत गाए।‘हर घर तिरंगा’ सिर्फ एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि देश के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है। पूर्व मंत्री की इस पहल से न केवल देशभक्ति का संदेश फैल रहा है, बल्कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह भी बढ़ रहा है। उम्मीद है कि 15 अगस्त को शामली के हर घर पर तिरंगा लहराएगा और आसमान तीन रंगों से सराबोर होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!