TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में 15 अगस्त और जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की व्यापारियों संग बैठक
Mathura News: जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में मथुरा के व्यापारीगणों के साथ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
Mathura News
Mathura News: मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में मथुरा के व्यापारीगणों के साथ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों पर्वों को भव्य रूप से मनाने एवं “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने पर केंद्रित रहा।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि 15 अगस्त को मथुरा, वृंदावन, नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं को तिरंगे कपड़े और लाइटों से सजाया जाए ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा हर गली, हर चौराहे और हर घर में झलके। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, दुकानों तथा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को प्राथमिकता के आधार पर सजाने की आवश्यकता है। यह पर्व केवल सरकारी कार्यक्रमों तक सीमित न रहे, बल्कि हर नागरिक की सहभागिता इसमें हो।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को दीपावली की तरह रोशनी और सजावट के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह मथुरा की सांस्कृतिक पहचान का पर्व है और इसे राष्ट्रीय पर्व की भांति गौरवपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए।
उन्होंने सभी व्यापारियों, उद्यमियों एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे “हर घर तिरंगा” अभियान में भाग लें और अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों में तिरंगा फहराकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दें। यह पर्व केवल उत्सव का नहीं, बल्कि एकता, सम्मान और देशप्रेम के भाव को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम होना चाहिए।बैठक में नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न कराया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!