TRENDING TAGS :
Mathura News: वृन्दावन में हरियाली तीज पर धूमधाम से मनाया गया बिहारीन देव जू का 521वां प्राकट्य महोत्सव
Mathura News: कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिदासीय परंपरा के वर्तमान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज ने की।
Mathura News: पावन हरियाली तीज के अवसर पर वृन्दावन स्थित पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के ललित कुंज आश्रम में हरिदासीय संप्रदाय के आदि आचार्य स्वामी बिहारीन देव जू महाराज का 521वां प्राकट्य महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिदासीय परंपरा के वर्तमान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज ने की।
स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज ने बताया कि हरियाली तीज का दिन हरिदासीय परंपरा में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन स्वामी बिहारीन देव जू महाराज का प्राकट्य हुआ था। उन्होंने बताया कि ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल की सेवा का दायित्व बिहारीन देव जू महाराज ने जगन्नाथ सारस्वत को सौंपा था, जिनके वंशज आज भी उसी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।
पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा
महोत्सव की शुरुआत समाज गायन और मल्हार की सुमधुर प्रस्तुतियों से हुई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सावन के पारंपरिक गीतों ने श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया। ठाकुर जी के समक्ष विशेष श्रृंगार व भोग अर्पण किया गया। साथ ही नर-नारायण सेवा के अंतर्गत जरूरतमंदों को प्रसाद व भोजन वितरित किया गया।
इस अवसर पर महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज, विष्णु बावरा, बलराम बाबा, सुमित, मुकेश, राहुल, हनी, बबलू, रासबिहारी, योगेश और सुरेश चंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का उत्सव रहा, बल्कि वृन्दावन की आध्यात्मिक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त रूप से सामने लाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!