Mathura News: मथुरा में बाबा जाहरवीर की भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा, नगर हुआ भक्तिमय

Mathura News: कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः काल हवन-यज्ञ से हुई, जिसके उपरांत जगदीश प्रसाद गुप्ता के आवास से सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में कलश यात्रा लेकर निकलीं।

Amit Sharma
Published on: 2 Aug 2025 9:09 PM IST
Mathura News: मथुरा में बाबा जाहरवीर की भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा, नगर हुआ भक्तिमय
X

मथुरा में बाबा जाहरवीर की भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा  (photo: social media )

Mathura News: नगर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला जब बाबा जाहरवीर की कमेटी (रजिस्टर्ड) द्वारा आयोजित दो दिवसीय छड़ी मेला कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल हवन-यज्ञ से हुई, जिसके उपरांत जगदीश प्रसाद गुप्ता के आवास से सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में कलश यात्रा लेकर निकलीं। कलश यात्रा भक्ति संगीत और नृत्य के साथ छल्ला मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

शोभायात्रा बना नगर का आकर्षण

छल्ला मंदिर से बाबा जाहरवीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन और आरती के साथ कमेटी पदाधिकारियों ने किया। शोभायात्रा में शामिल दर्जनों झांकियां, बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि, और माँ काली के अखाड़े ने श्रद्धालुओं को मोह लिया। शोभायात्रा में बाबा जाहरवीर जी का विशेष डोला, जो कि जगमगाती लाइटों से सुसज्जित था, आकर्षण का केंद्र बना रहा।

शहर हुआ स्वागत में मग्न

शोभायात्रा मसानी चौराहा, कच्ची सड़क, लाल दरवाजा, मंडी रामदास, डीग गेट होते हुए अग्र वाटिका पर संपन्न हुई। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर व्यापारी और सामाजिक संगठनों द्वारा फूल वर्षा और जलपान की व्यवस्था की गई थी।

प्रमुख पदाधिकारी और सेवक रहे शामिल

कार्यक्रम में संस्थापक संरक्षक राजाराम गर्ग, संरक्षक श्याम सुंदर वार्ष्णेय, अध्यक्ष ऋषि गुप्ता, महामंत्री दीपक गोयल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष शैंकी अग्रवाल, मीडिया उपाध्यक्ष अजय सैनी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बाबा जाहरवीर जी के चरण सेवक ओमप्रकाश भगत ढोल पर विशेष रूप से सवार होकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन करते रहे।

नगर का माहौल पूर्णतः भक्तिमय बन गया था, और हर गली-चौराहा जयकारों और श्रद्धा के स्वरों से गूंजता रहा। आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!