×

Muzaffarnagar News: कांवड़ यात्रा में दिखा 'ऑपरेशन सिंदूर' का जोश: शिव भक्ति के संग राष्ट्र भक्ति की मिसाल बनी वीर महिला अधिकारियों को समर्पित

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित एक विशेष कांवड़ देखने को मिली, जिसमें महिला वीरता और राष्ट्रभक्ति की अद्भुत झलक दिखी।

Amit Kaliyan
Published on: 19 July 2025 10:19 PM IST
X

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इस बार की कांवड़ यात्रा सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि देशभक्ति का भी प्रतीक बन गई है। इस वर्ष कांवड़ यात्रा में एक ऐसी कांवड़ देखने को मिली जिसने श्रद्धालुओं के दिलों में गर्व का संचार कर दिया। यह कांवड़ 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित थी और इसे दिल्ली से आए 20 युवाओं की टीम ने विशेष रूप से तैयार किया है।

महिला शक्ति को सलाम — सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को समर्पण

इस विशेष कांवड़ पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम भूमिका निभाने वाली दो महिला अधिकारी — सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह — की तस्वीरें prominently लगाई गई थीं। इसके साथ ही एक विशाल भारतीय लड़ाकू विमान का स्टैचू भी इस कांवड़ पर लगाया गया, जिसने राहगीरों और श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। हर किसी की आंखों में गर्व की चमक और दिल में देशभक्ति का जोश साफ दिख रहा था।

दिल्ली से आई 20 लोगों की टोली, हरिद्वार से उठा गंगाजल

दिल्ली से आई इस युवा टोली ने हरिद्वार के हर की पौड़ी से गंगाजल उठाया और प्रतिदिन 20-25 किलोमीटर पैदल चलकर यह कांवड़ दिल्ली ले जा रही है। टीम के सदस्य विनीत ने बताया कि,

"हमने इस बार भगवान शिव से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। हमारी ये कांवड़ पूरी तरह से भारतीय सेना और 'ऑपरेशन सिंदूर' की वीर महिला अधिकारियों को समर्पित है।"

संदेश साफ: भारत हमेशा शक्तिशाली बना रहे विनीत ने आगे कहा,

"हमारा मकसद है कि देश का हर नागरिक सेना और उनके बलिदान को जाने और सम्मान दे। भारत आज एक बड़ी ताकत बन चुका है और हम यही कामना करते हैं कि हमारा देश और सेना हमेशा ऊंचाइयों पर रहे।"

कांवड़ यात्रा हमेशा से धार्मिक आस्था की मिसाल रही है, लेकिन इस बार इसमें राष्ट्रभक्ति का जो रूप देखने को मिला वह अद्वितीय है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित यह कांवड़ सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि वीरता, श्रद्धा और देश के प्रति सम्मान की प्रेरणादायक कहानी बन चुकी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!