TRENDING TAGS :
Chandauli News: सघन टिकट चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप, बिना टिकट ट्रेन में चलने 1092 लोगों पर हुई कार्रवाई
Chandauli News: सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जाँच कर बिना टिकट,अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु प्रेरित किया गया।
सघन टिकट चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप, बिना टिकट ट्रेन में चलने 1092 लोगों पर हुई कार्रवाई (Photo- Social Media)
Chandauli News: चंदौली जनपद के डीडीयू मंडल द्वारा शुक्रवार को टिकट चेकिंग मेगा ड्राईव अभियान चलाया गया।जिसमें डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशन पर सुबह से रात्रि तक चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। जिसमें मंडल के समस्त स्क्वाड - स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जाँच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक,पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य अधिकारी लगे रहे।
टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया
मुख्य रूप से बक्सर -डीडीयू रेल खंड, वाराणसी- डीडीयू, सासाराम - डीडीयू, आरा- सासाराम खंड, गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन, किउल- गया, गोमो - गया एवं पटना- गया खंड से आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन जाँच किया गया, जिसमें प्रीमियम एवं मेल,एक्सप्रेस के साथ-साथ पेसेंजर ट्रेन को भी चेक किया गया तथा बिना टिकट व अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए 1092 लोग पकड़े गए व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माने की 5 लाख 20 हजार की वसूल की गयी।
नियमित टिकट लेकर चलने की अपील
सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जाँच कर बिना टिकट,अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु प्रेरित किया गया। दोपहर तक डीडीयू मंडल द्वारा लगभग 1092 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 5 लाख 20 हजार रुपये की राशि वसूली गयी है। मेगा ड्राइव चेकिन अभियान जारी है जो रात्रि दस बजे तक चलेगा।
इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे। सभी से रेल प्रशासन अनुरोध कर रहा है कि सदैव उचित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें एवं अन्य यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge