Chandauli News: मनरेगा कार्यों की दिल्ली की स्पेशल टीम ने किया आडिट,पकड़ी कई कमियां

Chandauli News: मनरेगा के कार्यों की जांच करने के लिए दिल्ली की स्पेशल टीम टीम पहुंची थी,मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान बोर्ड पर कई कमियां मिली जिसको लेकर टीम ने फटकार लगाई।

Ashvini Mishra
Published on: 2 May 2025 8:49 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: चंदौली के शहाबगंज ब्लाक के एकौना,बरांव व भुड़कुड़ा गांव में मनरेगा के कार्यों की जांच करने के लिए दिल्ली की स्पेशल टीम टीम पहुंची थी,मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान बोर्ड पर कई कमियां मिली जिसको लेकर टीम ने फटकार लगाई। जनपद के शहाबगंज ब्लाक में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य लेखा नियंत्रक आन्तरिक आडिट विंग नई दिल्ली से लेखाधिकारी रविन्द्र कुमार व दीपिका ने शुक्रवार को विकास खण्ड कार्यालय पर पहुंचे जहां अभिलेखों की जांच कर गांव में जाकर कराएं गये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

भारत सरकार की आडिट टीम ने गांवों में कराएं गये कार्यों की पत्रावली मंगाकर अवलोकन किया। उसके बाद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत एकौना में पहुंचे जहां परमानंद के खेत से मनीउला अंसारी के घर तक मनरेगा से बने साईड वाल व सीसी रोड का निरीक्षण किया। कार्य स्थल पर लगे सूचना बोर्ड पर धनराशि अंकित थी लेकिन बोर्ड पर कार्य प्रारंभ तिथि व समाप्त तिथि,श्रमांश, सामाग्री व मानव दिवस अंकित नहीं था। इस पर टीम ने नाराजगी व्यक्त किया। इसके बाद टीम बरांव गांव स्थित अमृत सरोवर पर पहुंची जहां लागत व खर्च कार्य से मिलान कर अवलोकन किया। वही भुड़कडा़ गांव में पहुंच कर कर मनरेगा द्वारा कराए कार्य का पत्रावली से मिलान कर ग्राम प्रधान से जानकारी लिया। वही हर जगह बोर्ड पर एक ही तरह की गड़बड़ी देख नाराजगी व्यक्त किया। मनरेगा में लगे सभी बोर्ड को सुधारने का निर्देश दिया।इस दौरान डीसी मनरेगा रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, एपीओ राजन सिंह,जेई नेहा सिंह, लेखाकार प्रेम प्रकाश आर्या, शिवेन्द्र सिंह,सचिव राजेन्द्र भारती, चन्द्रबली सिंह, तकनीकी सहायक लव केशरी,कमलेश पाण्डेय,ओम प्रकाश,राजेश सिंह ,गौरव दुबे सहित आदि कर्मी उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!