TRENDING TAGS :
Chandauli News: स्वास्थ्य सेवाओं की हालत पतली! नौगढ़ के अस्पताल में फार्मासिस्ट के भरोसे मरीजों का इलाज
Chandauli News: अस्पताल की पूरी जिम्मेदारी फार्मासिस्ट रवींद्र नाथ सिंह के कंधों पर आ गई है। मरीजों को दवा वितरण का कार्य तो वे कर ही रहे हैं, साथ ही अधिकांश दिनों में प्राथमिक उपचार और सलाह भी उन्हीं के द्वारा दी जा रही है।
स्वास्थ्य सेवाओं की हालत पतली (photo; social media )
Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मझगावां गांव स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल करने पहुंचे उप जिलाधिकारी आलोक कुमार को चौंकाने वाली स्थिति देखने को मिली। अस्पताल में नियमित चिकित्साधिकारी डा. प्रभा सिंह के मातृत्व अवकाश पर होने के कारण व्यवस्था चरमराई हुई है। उनकी जगह पर अस्थायी रूप से डा. मिलन सिंह की तैनाती की गई है, लेकिन उनकी उपस्थिति भी सप्ताह में केवल तीन दिन ही सीमित है। डॉ. मिलन सिंह मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को ही अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
फार्मासिस्ट संभाल रहे मरीजों की जिम्मेदारी
ऐसे में अस्पताल की पूरी जिम्मेदारी फार्मासिस्ट रवींद्र नाथ सिंह के कंधों पर आ गई है। मरीजों को दवा वितरण का कार्य तो वे कर ही रहे हैं, साथ ही अधिकांश दिनों में प्राथमिक उपचार और सलाह भी उन्हीं के द्वारा दी जा रही है। जब उप जिलाधिकारी ने उनसे दवाओं के स्टॉक के बारे में जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल
उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में इस स्थिति को स्पष्ट रूप से उजागर किया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्साधिकारी की सीमित उपस्थिति के कारण फार्मासिस्ट ही ज्यादातर मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। यह स्थिति नौगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाती है। मरीजों को उचित समय पर चिकित्सक की सलाह और उपचार मिल पा रहा है या नहीं, यह विचारणीय है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!