Chandauli News: सपा विधायक ने प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- अपराधियों से गठन जोड़कर प्रशासन में कराई बस मालिक की हत्या

Chandauli News: विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रशासन अपराधियों से साथ साठ गांठ कर हत्या करवाई है।

Ashvini Mishra
Published on: 2 May 2025 1:51 PM IST
Chandauli News: सपा विधायक ने प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- अपराधियों से गठन जोड़कर प्रशासन में कराई बस मालिक की हत्या
X

सपा विधायक ने प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के कस्बा में गुरुवार को बस संचालक की हुई हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से आक्रोशित है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने परिजनों की सुरक्षा व न्याय की अपील मुख्यमंत्री से किया है। सपा के सकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रशासन अपराधियों से साथ साठ गांठ कर हत्या करवाई है। मृतक को सुरक्षा व्यवस्था मिली थी, जिसे कुछ हफ्ते पहले हटा दिया गया, उसके बाद उसकी हत्या करवा दी गई।

आपको बता दें कि जनपद के धानापुर कस्बा में गुरुवार को सायंकाल राजकुमार उर्फ मूटून यादव की अपराधियों द्वारा हत्या करवा दी गई, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल है और अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने सीधा-सिधा पुलिस पर आरोप लगाया कि यह हत्या कराई गई है। एसपी कहते हैं कि मृतक के ऊपर कई मुकदमे थे, भाजपा के कई नेता है जो जिला बदर भी रहे हैं और आपराधिक मुकदमे हैं, उनको भारी मात्रा में पुलिस सुरक्षा दी गई है।

जिससे हत्या का खतरा वह अपराधी जिले का इनामी

सपा विधायक ने आरोप लगाया कि जिससे हत्या का खतरा था वह अपराधी जिले का इनामी है, वह भाजपा नेता के यहां बैठकर चाय की चुस्की ले रहा है और परिजनों ने पुलिस को फोटो भी दिखाया और बताया कि अपराधी वहां है पकड़ लीजिए, तो पुलिस ने भाजपा नेता के घर से पकड़ने में असमर्थता जाहिर कर दिया।

मुख्यमंत्री से अपील, पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए

समाजवादी पार्टी संविधान में विश्वास करने वाली पार्टी है और कानूनी तौर से इसका विरोध भी करेगी और मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए एवं अपराधियों पर कार्रवाई करे ताकि न्याय मिल सके। वही पूर्व सांसद रामकिसुन यादव भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर उंगली उठाया और कहा कि भाजपा सरकार में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फेल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story