Chandauli News: सरकार के जातीय जनगणना के निर्णय को कांग्रेसियों ने बताया राहुल गांधी की देन, निकाला जुलूस

Chandauli News: जुलूस में कार्यकर्ताओं ने जाति जनगणना और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए "धन्यवाद राहुल गांधी" के नारे लगाए।

Ashvini Mishra
Published on: 2 May 2025 4:56 PM IST
Chandauli Congress
X

Chandauli Congress   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली में जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी और शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने किया। इस जुलूस में कार्यकर्ताओं ने जाति जनगणना और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए "धन्यवाद राहुल गांधी" के नारे लगाए। जुलूस पंडित कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति पर पहुंचा, जहां माल्यार्पण के बाद यह सभा में परिवर्तित हो गया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि हम सब के नेता राहुल गांधी देश में सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, राहुल गांधी देश में जाति जनगणना के माध्यम से दलित, पिछड़े, आदिवासी, सामान्य वर्ग की सही गणना व सबकी आर्थिक स्थिति का आकलन करके सबको उनका सही हक़ अधिकार दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, उनके संघर्षों व 140 करोड़ देशवासियों की ही देन है कि सरकार को जातीय जनगणना के लिये बाध्य होना पड़ा।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष लोकसभा विगत कई वर्षों से देश में जाति जनगणना कराये जाने के लिए देश भर में अभियान चलाकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाये हुए थे। लंबे प्रयासों का ही प्रतिफल है कि केंद्र की भाजपा सरकार को जातिगत जनगणना कराने के लिए बाध्य होना पड़ा। आज हम सभी चंदौली कांग्रेस के लोग एकजुट होकर अपने नेता को धन्यवाद देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।


ये सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय त्रिपाठी, मधु राय,डॉ राम आधार जोसेफ,सतीश बिंद, रजनीकांत पांडे,रामानंद यादव,राजेंद्र गौतम,गंगा प्रसाद,शशि नाथ उपाध्याय,रमाशंकर सिंह,अरविंद पांडे,राजू कुमार,बंशीधर तिवारी,गुलाब राम,पीसी सिंह, राममूरत गुप्ता,नवीन पांडे,विश्वजीत सेठ,श्रीकांत पाठक,शिव तपस्या तिवारी,इंद्रदेव पाठक,राज किशोर सिंह,सिराजुद्दीन भुट्टो,राकेश सिंह,बाबा गोंड,मुकेश नंदन,मदन मुरारी बिंद,अविनाश विश्वकर्मा,इलियास अहमद,मोहम्मद आज़म,विकाश खरवार,इंद्रजीत मिश्र,पंकज तिवारी,निखिल सिंह, सुजीत सिंह,रियाजुद्दीन अंसारी,विमल दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!