TRENDING TAGS :
Chandauli: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह बने दिवंगत पत्रकार राकेश यादव के परिवार के सहारा
Chandauli News: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह ने दिवंगत पत्रकार राकेश यादव के परिजनों को आर्थिक मदद दी और उनके बच्चों को SRVS स्कूल में निशुल्क शिक्षा का अवसर प्रदान किया।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत राकेश यादव के परिजनों के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह सहारा बने हैं।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने पत्रकार के पांच पुत्री एवं एक पुत्र के शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें गोद लिया है और आर्थिक मदद भी किया है। दिवंगत पत्रकार राकेश यादव की निष्ठा एवं कार्य शैली से प्रभावित होकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने असहाय परिजानो के लिए एक सहारा के रूप में मिसाल पेश किया है। आपको बता दें कि चंदौली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शुक्रवार को जसौली गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने स्वर्गीय यादव के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार को हरसंभव मदद की बात कही.
छत्रबली सिंह ने दिवंगत राकेश यादव के शोकाकुल पिता श्यामा प्रसाद यादव के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और भरोसा दिया कि वह उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. आर्थिक मदद के साथ ही कहा कि जो भी बच्चे उनके स्कूल SRVS में शिक्षा लेना चाहे निशुल्क ले सकते है. क्योंकि पत्रकार राकेश चन्द्र यादव ने अपने जीवन काल में पत्रकारिता जगत से जुड़कर समाज को बहुत कुछ देने का काम किया. अब उनके असामयिक निधन से परिवार संकट में है, ऐसे में हम लोगों का नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उनके जाने के बाद परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हों।
उन्होंने कहा कि राकेश यादव अच्छा पत्रकार होने के साथ एक जिंदादिल इंसान भी थे. उनका असमय यूं निधन होना हम सभी के लिए गहरे सदमे के समान है. उन्होंने दो दशक से अधिक समय पत्रकारिता और समाज को देने का काम किया. अब उनकी गैरमौजूदगी में समाज का यह दायित्व बनता है कि संकट की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा होकर संबल प्रदान करे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







