Chandauli News: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में लापरवाही पर सख्ती: पात्रों को मिले 100% लाभ – डीएम चंद्र मोहन गर्ग

Chandauli News: चंदौली में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर प्रशासन सख्त, डीएम ने बैंकों को निर्देश दिए कि पात्र युवाओं को योजना का लाभ दिलाने में कोई लापरवाही न हो।

Sunil Kumar
Published on: 29 July 2025 9:49 PM IST
Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign powerful on negligence: Characters get 100% benefit – DM Chandra Mohan
X

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में लापरवाही पर सख्ती: पात्रों को मिले 100% लाभ – डीएम चंद्र मोहन गर्ग (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए चंदौली प्रशासन पूरी तरह से सजग और सक्रिय है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि इस योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बैंकों को दिए सख्त निर्देश, लंबित आवेदनों पर हो त्वरित कार्रवाई

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बैंकों को निर्देशित किया कि वह लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आवेदनों की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब से जिले की रैंकिंग प्रभावित हो सकती है, जिसकी जवाबदेही सीधे संबंधित बैंक अधिकारियों की होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर विभागीय उच्च अधिकारियों को सूचना देकर संबंधित बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निरस्तीकरण का हो स्पष्ट कारण, पात्रता से वंचित न हो युवा

बैठक में डीएम ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी आवेदन को निरस्त करते समय उसका वैध और स्पष्ट कारण लिखा जाना अनिवार्य है। यदि किसी पात्र युवा को केवल बैंक की लापरवाही के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पाता है तो उसके लिए संबंधित बैंक अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

खारिज हुए 752 आवेदनों की होगी दोबारा जांच

उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने बताया कि जिले को इस योजना के तहत 1700 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य मिला है। अब तक कुल 1251 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 404 को स्वीकृति मिली है जबकि 752 आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि सभी निरस्त आवेदनों की पुनः जांच की जाए। लापरवाही मिलने पर सीडीओ और आरएम की अध्यक्षता में बैठक कर कार्रवाई की जाएगी।

सभी बैंकों को लक्ष्य पूर्ति के निर्देश

डीएम गर्ग ने कहा कि अधिक से अधिक पात्र युवाओं के आवेदन भरवाकर लक्ष्य की पूर्ति की जाए। साथ ही सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे समयबद्ध तरीके से ऋण वितरण सुनिश्चित करें। बैठक में एसबीआई, यूनियन बैंक, पीएनबी, यूपी ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!