×

Sonbhadra News: सोनभद्र: संस्थागत प्रसव में लापरवाही, DM ने की कार्रवाई

Sonbhadra News: स्वास्थ्य महकमे से जुड़ी अन्य कल्याणकारी योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन और प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। किसी भी तरह की लापरवाही-शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 July 2025 7:49 PM IST
Sonbhadra News: सोनभद्र: संस्थागत प्रसव में लापरवाही, DM ने की कार्रवाई
X

Sonbhadra News: सोनभद्र । कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में डीएम के तेवर काफी तीखे रहे। इस दौरान संस्थागत प्रसव की संख्या लक्ष्य से कम पाए जाने पर, तीन सीएचसी प्रभारियों से जवाब तलब किया गया। वहीं, स्वास्थ्य महकमे से जुड़ी अन्य कल्याणकारी योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन और प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। किसी भी तरह की लापरवाही-शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कराए जाने वाले प्रसव की समीक्षा की तो पाया कि नगवां, चोपन, चतरा सीएचसी पर संख्या कम है। इसको लेकर सीएचसी के प्रभारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षित मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, फैमिली प्लानिंग, नियमित टीकाकरण आदि के भी प्रगति की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिया। कहा कि आरबीएसके टीम के भ्रमण की मानीटरिंग नियमित रूप से की जाए।

डीएम ने डिप्टी सीएमओ, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत को निर्धारित ब्लाक- तहसील में ही निवास करने का निर्देश दिया। कहा कि अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियो-चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र-प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उनका क्रियान्वयन सही तरीके से और निर्धारित समय के भीतर किया जाए।

इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता-लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने में सभी संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई, व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, जन्म-मृत्यु का पंजीकरण ससमय करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस), सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, डीपीओ विनीत सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

पूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं का अविलंब करें निस्तारण: सीडीओ

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की सैनिक बधु बैठक सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस) की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई। इस दौरान एएसपी अनिल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज, उपायुक्त जिला उद्योग अधिकारी, जिला लीड बैंक मैनेजर, सेवायोजन अधिकारी, गैर सरकारी सदस्य, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की मौजूदगी बनी रही।

सीडीओ ने कहा कि पूर्व सैनिकों से जुड़े भूमि विवाद, नाली की समस्या, खेत का सीमांकन, रास्ते की समस्या, विद्युत आपूर्ति के लिए नए ट्रांसफार्मर की स्थापना, विद्युत पोल की समस्या पर विचार किया गया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। दिए गए निर्देश का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी निगरानी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चौधरी (अवकाशप्राप्त) को निर्देशित किया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!