TRENDING TAGS :
Chandauli News: कांग्रेस का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, प्रशासन पर आरोप
Chandauli News: चंदौली में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी जताई, फसल मुआवजा व राहत सामग्री की मांग की।
कांग्रेस का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, प्रशासन पर आरोप (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों का प्रतिनिधिमंडल बाढ़ प्रभावित गांव बडउर,पैतुआ चुरमूली मटपुरवा रामगढ़ हथियानी मे दौरा ग्रामीणों से मिलसीकर हाल-चाल जाना वहीं जिला प्रशासन की अनदेखी पर कांग्रेस जनो ने रोष व्यक्त किया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद में पहाड़ों पर भारी बारिश होने के कारण बांधों से पानी छोड़ने पर कर्मनाशा, चंद्रप्रभा और गडई नदी के जलस्तर में भारी बढ़ाव हो गया जिसके कारण नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति हो गई। बाढ़ से जहां कई गांव के ग्रामीणों को घर बार छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा वहीं आने जाने वाले कई मार्ग भी बंद हो गए, बाढ़ की सूचना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी की नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।इस दौरान कांग्रेस जनों को ग्रामीणों ने बताया की शासन व प्रशासन के द्वारा अभी तक न कोई सुधी ली गई न ही किसी ने दौरा किया ।
गांव में बाढ़ का पानी घर में घुस आया
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि कई गांव में बाढ़ का पानी घर में घुस आया है, लोग घर छोड़कर बाहर जीने पर विवश है पर प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को कुछ गांव में भेजा नहीं गया है नहीं कोई राहत सामग्री वितरित की गई है, जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। द्विवेदी ने जिला प्रशासन से मांग किया कि अविलंब बाढ़ ग्रस्त गांव में दौरा कर राहत सामग्री वितरित करने की मांग की वहीं किसानों के हजारों एकड़ पानी में जलमग्न हुई फसल का मुआवजा दिया जाए।
इस दौरान दयाराम पटेल, राकेश सिंह, शाहिद तौसीफ,शिवेंद्र मिश्रा ,श्री कांत पाठक, राकेश पाठक, राजेश तिवारी, पंकज तिवारी, अविनाश मिश्रा, चंद्रभान मिश्रा ,राम जी राम, भीषण राम, सुभाष प्रजापति, रविंद्र चौहान, उजेश निगम आदि लोग उपस्थित रहे ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!