TRENDING TAGS :
Chandauli News: अपराधी-पुलिस गठजोड़ चिंताजनक, यादव हत्याकांड पर फूटा भाकपा (माले) का गुस्सा
Chandauli News: सुधाकर यादव ने धानापुर थाने के रायपुर में राजकुमार यादव की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि पहले उनके परिवार के लाइसेंसी बंदूक का लाइसेंस रद्द करना, फिर सुरक्षा वापस लेना और उसके बाद दिनदहाड़े बाजार में उनकी हत्या कर देना साजिश का हिस्सा लगता है।
यादव हत्याकांड पर फूटा भाकपा (माले) का गुस्सा (photo; social media )
Chandauli News: भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य सुधाकर यादव ने जिले में लगातार हो रही हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण दलितों, गरीबों, पिछड़ों और मुसलमानों पर अत्याचार एवं हत्याएं बढ़ रही हैं। यह बात उन्होंने जिला मुख्यालय पर रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव हत्याकांड और नेगुरा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित एक दिवसीय सामूहिक उपवास के दौरान कही।
पुलिस की भूमिका पर सवाल
सुधाकर यादव ने धानापुर थाने के रायपुर में राजकुमार यादव की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि पहले उनके परिवार के लाइसेंसी बंदूक का लाइसेंस रद्द करना, फिर सुरक्षा वापस लेना और उसके बाद दिनदहाड़े बाजार में उनकी हत्या कर देना साजिश का हिस्सा लगता है। उन्होंने सवाल उठाया कि नामजद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? यह स्पष्ट रूप से जिले में अपराधी-पुलिस गठजोड़ को दर्शाता है।
नेगुरा की घटना से क्षुब्ध
इसके अतिरिक्त, उन्होंने सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में मुस्लिम समुदाय के घरों पर हमला और बादशाह खान की हत्या की घटना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस घटना को सांप्रदायिक रंग देकर जिले की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि चंदौली में शुरू हुई यह लड़ाई पूरे प्रदेश में फैलेगी और उनकी पार्टी न्याय मिलने तक संघर्ष करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!