TRENDING TAGS :
Chandauli News:चंदौली पुलिस में फेरबदल, यूपी 112 के उप निरीक्षक रिजर्व में, बड़ी संख्या में कांस्टेबल और होमगार्ड चालक स्थानांतरित
यूपी 112 के एक उपनिरीक्षक को बबुरी से हटाकर रिजर्व लाइन भेजा गया। साथ ही 4 मुख्य आरक्षी, 12 आरक्षी और 85 होमगार्ड चालकों का भी स्थानांतरण हुआ। कुल 102 कर्मियों को नई तैनाती दी गई है। आदेश एएसपी ऑपरेशन ने जारी किया।
Chandauli News: चंदौली जिले की पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। आपातकालीन परियोजना यूपी 112 में कार्यरत एक उप निरीक्षक को बबुरी से हटाकर रिजर्व लाइन भेज दिया गया है। इसके साथ ही, जिले में 4 मुख्य आरक्षी, 12 आरक्षी और 85 होमगार्ड चालकों का भी स्थानांतरण किया गया है।
यूपी 112 में बदलाव
आपातकालीन सेवाओं की रीढ़ कहे जाने वाले यूपी 112 की टीम में यह बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बबुरी में तैनात उप निरीक्षक को रिजर्व में भेजने का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन इससे यूपी 112 की कार्यप्रणाली पर असर पड़ सकता है।
जिले भर में स्थानांतरण
जिले के अन्य पुलिसकर्मियों की बात करें तो मुख्य आरक्षी और आरक्षियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में होमगार्ड चालकों का भी स्थानांतरण किया गया है। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य कार्यप्रणाली को सुचारू बनाना और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इस फेरबदल में पीआरबी (पुलिस रिस्पांसिबल ब्रांच) वाहन के कुल 102 कर्मियों को इधर-उधर किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने जारी किया आदेश
यह स्थानांतरण सूची अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा देर रात जारी की गई। इस बड़े पैमाने पर हुए फेरबदल से पुलिस विभाग में नए सिरे से कार्य विभाजन और जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका असर जिले की कानून व्यवस्था पर दिखाई देगा। पुलिस विभाग ने सभी स्थानांतरित कर्मियों को अपने नए तैनाती स्थलों पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge