TRENDING TAGS :
Chandauli News: मरीज ने लगाया लापरवाही का आरोप, जिलाधिकारी से किया न्याय की मांग, जानिए डॉक्टर ने क्या दिया तर्क
Chandauli News: ऑपरेशन के दौरान गॉलब्लैडर में हायर लीकेज कट हो गया, जिसकी पुष्टि बाद की मेडिकल रिपोर्ट में हुई। राजेश का कहना है कि जब उन्होंने डॉक्टर से इलाज में लापरवाही को लेकर बात की, तो डॉक्टर ने मामले से पल्ला झाड़ लिया और कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं किया।
मरीज ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप (Photo- Social Media)
Chandauli News: चंदौली जनपद के वेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मरीज राजेश कुमार पांडे ने गॉलब्लैडर के ऑपरेशन के बाद उत्पन्न हुई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र सौंपते हुए डॉक्टर पर लापरवाही बरतने और इलाज में गंभीर त्रुटि करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर डॉक्टर ने आरोपों को सिरे से खारिज किया।
ऑपरेशन के दौरान गॉलब्लैडर में हुआ हायर लीकेज कट
पीड़ित राजेश कुमार पांडे का कहना है कि उन्हें लंबे समय से परेशानी थी, जिसके बाद वे इलाज के लिए वेदांता हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टर की सलाह पर उनका गॉलब्लैडर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, बल्कि स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान गॉलब्लैडर में हायर लीकेज कट हो गया, जिसकी पुष्टि बाद की मेडिकल रिपोर्ट में हुई। राजेश का कहना है कि जब उन्होंने डॉक्टर से इलाज में लापरवाही को लेकर बात की, तो डॉक्टर ने मामले से पल्ला झाड़ लिया और कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं किया।
वहीं, वेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर वेद प्रकाश उपाध्याय ने मरीज द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। डॉक्टर का कहना है कि ऑपरेशन के समय ही मरीज के गॉलब्लैडर में गैंग्रीन की स्थिति पाई गई थी, जिसकी जानकारी ऑपरेशन से पूर्व ही मरीज के परिजनों को दे दी गई थी। डॉक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन परिजनों की लिखित सहमति के बाद ही किया गया था।
पीड़ित ने जिलाधिकारी से की न्याय की मांग
हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि इलाज की पूरी प्रक्रिया चिकित्सकीय मानकों के अनुरूप की गई है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई। मामला अब जिला प्रशासन तक पहुंच चुका है और पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में क्या कदम उठाता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge