TRENDING TAGS :
Chandauli News: किसानों की जमीन, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को लेकर भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी
Chandauli News: भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील प्रशासन की ओर से धरने के दूसरे दिन तक किसी अधिकारी का न आना यह दर्शाता है कि वे जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर संसाधनों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने और जनता को सांप्रदायिकता में उलझाने का आरोप भी लगाया।
Chandauli News: तहसील सकलडीहा के प्रांगण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने 23 सूत्रीय मांग पत्र के तहत जमीन, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है। खासतौर पर धानापुरा ग्राम सभा के किसानों की जमीन की हेराफेरी को ठीक करने, नरौली गांव के 14 भूमिहीनों के पट्टों को अभिलेख में दर्ज कराने और पपौरा ग्राम सभा की भूमि प्रबंधन समिति द्वारा बाबा साहब स्मारक के लिए प्रस्ताव को अभिलेख में शामिल करने की मांग की गई है। साथ ही चहनिया में निर्माणाधीन 50-बेड अस्पताल को जल्द शुरू करने, सलेमपुर की 600 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क की जांच कराने, सकलडीहा इंटर कॉलेज की फील्ड का सौंदर्यीकरण कराने और सकलडीहा नाले की टेल तक खुदाई कराने की भी आवाज़ उठाई गई।
धरने में बिजली विभाग द्वारा फर्जी बिल वसूली बंद करने, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को आरबीआई की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए बाध्य करने और रानेपुर-जगन्नाथपुर के भूस्वामी द्वारा प्राप्त धारा 24 के आदेश को लागू कर पुलिस बल की मदद से मकान निर्माण कराने की मांग भी शामिल रही।
भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील प्रशासन की ओर से धरने के दूसरे दिन तक किसी अधिकारी का न आना यह दर्शाता है कि वे जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर संसाधनों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने और जनता को सांप्रदायिकता में उलझाने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि तहसील प्रशासन कुछ दलालों और भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने में लगा हुआ है।
धरने को कई प्रमुख नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया, जिनमें किसान नेता श्रवण कुशवाहा, डॉ. सुदर्शन राय, रामप्यारी सैनी, विकास रस्तोगी, मिथिलेश मास्टर, प्रमिला मौर्य, राधिका, रेखा, अंजलि शामिल थे। सभा की अध्यक्षता कामरेड उमानाथ चौहान ने की और संचालन तूफानी गोंड ने संभाला। भाकपा माले ने स्पष्ट किया कि जब तक जनता की मांगों का समाधान नहीं हो जाता, आंदोलन जारी रहेगा। यह धरना न केवल चंदौली की आवाज़ है, बल्कि उन सभी वंचितों की लड़ाई भी है जो न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस धरने ने स्थानीय जनता का भारी समर्थन प्राप्त किया है और क्षेत्र में सामाजिक व राजनीतिक चेतना को जागृत किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!