Chandauli News: सड़क पर दबंगों का कहर, ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से पिटाई

Chandauli News: चंदौली में खुलेआम दबंगई का वीडियो वायरल, चार आरोपियों ने पुराने रंजिश में ट्रैक्टर चालक को सड़क पर लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस ने दर्ज किया केस।

Ashvini Mishra
Published on: 16 Oct 2025 10:38 PM IST
The rage of bullies on the road, the brutal beating of a tractor driver
X

सड़क पर दबंगों का कहर, ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से पिटाई (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पपौरा गांव के समीप सड़क पर खुलेआम हुई दबंगई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक ट्रैक्टर चालक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। यह सनसनीखेज वारदात उस वक्त हुई जब डेरवा गांव निवासी आशु सिंह निर्माणाधीन पुलिस लाइन में ईंटें उतार कर ट्रैक्टर से लौट रहे थे।

घटना के दौरान हमलावरों ने सड़क के बीच अपनी बुलेट बाइक खड़ी कर ट्रैक्टर को रोका और आशु सिंह को घेरकर मारना शुरू कर दिया। दबंगों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे ताकि उनकी पहचान न हो सके, लेकिन घटनास्थल पर खड़ी गाड़ियों के नंबरों के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई। आरोपियों की पहचान डेरवां खुर्द गांव के कौलेश्वर पांडेय, रमेश पांडेय, निखिल पांडेय और हर्ष पांडेय के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि पिटाई की यह घटना पुराने रंजिश का परिणाम है। करीब एक साल पहले मिट्टी की खुदाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसकी रंजिश अब तक चली आ रही थी। उसी पुरानी दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। हमले में चालक आशु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही बलुआ थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पीड़ित की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना अध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!