Hapur News: तमंचे के बल पर नेशनल हाइवे पर युवक से लूटी बाइक,हाईवे पर पुलिस गश्त की खुली पोल

Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में नेशनल हाइवे-09 पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक से बाइक लूट ली। हाईवे पर लगातार गश्त के दावों के बावजूद हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Avnish Pal
Published on: 20 Aug 2025 9:44 AM IST
Hapur News: तमंचे के बल पर नेशनल हाइवे पर युवक से लूटी बाइक,हाईवे पर पुलिस गश्त की खुली पोल
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाइवे-09 पर देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तमंचों से लैस बदमाशों ने दिन-प्रतिदिन व्यस्त रहने वाले इस हाइवे पर खुलेआम एक युवक की बाइक लूट ली और फरार हो गए। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर हाईवे पेट्रोलिंग, 112 पुलिस और थाना पुलिस की गाड़ी लगातार सक्रिय बताई जाती है, लेकिन इसके बावजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

कोतवाली क्षेत्र के गांव जनुपुरा निवासी दीपेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देर रात करीब नौ बजे वह अपने दोस्त विकास के साथ ब्रजघाट से घूमकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह गणपति होटल के पास हाईवे पर पहुंचा, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। तमंचे लहराते हुए बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों दोस्तों के साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर बाइक से उतरने को मजबूर कर दिया। बदमाश बाइक लूटकर फरार होने लगे। जब पीड़ितों ने पीछा करने की कोशिश की तो एक बदमाश ने तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी, जिससे दोनों युवक डरकर वहीं रुक गए।

पुलिस पहुंची, पर हाथ लगी नाकामी

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। इसके बाद दोनों घायलों को सीएचसी गढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर जांच कराई जा रही है। दोनों युवकों का मेडिकल कराया गया है। हालांकि पुलिस ने इस वारदात को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू की है।

सवालों के घेरे में पुलिस गश्त

हाईवे पर इस तरह की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर तब, जब इस मार्ग से हर वक्त भारी ट्रैफिक गुजरता है और हाईवे पर लगातार गश्त की बात कही जाती है। इसके बावजूद बदमाशों ने न केवल बाइक लूटी, बल्कि खुलेआम हथियार लहराकर फरार भी हो गए।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!