TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोरों का गिरोह! कबाड़ी, ट्रक ड्राइवर और पेंटर ने बना रखा था 'गैराज ऑफ क्राइम', 10 गाड़ियां बरामद
Lucknow News: कृष्णानगर पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
Lucknow News: लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। गिरफ्तार आरोपियों में कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि एक ट्रक ड्राइवर, एक कबाड़ बेचने वाला और एक पेंटर है, लेकिन तीनों मिलकर लखनऊ शहर से दोपहिया वाहन चुराकर नकली नंबर प्लेट लगाकर बेचने का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित शांति मेडिकल स्टोर के पीछे एलडीए कॉलोनी से तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 बाइक और 1 स्कूटी समेत कुल 10 वाहन बरामद किए गए हैं।
कृष्णानगर पुलिस ने 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 10 वाहन किए बरामद
लखनऊ के थाना कृष्णानगर पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 10 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनमें 9 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी शामिल है। गिरोह के सदस्य गाड़ियों की चोरी कर नकली नंबर प्लेट लगाकर उन्हें सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। आरोपियों की पहचान आरिफ, आसू रस्तोगी और सलमान के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्त अनपढ़ हैं और कबाड़ी, पेंटर व ट्रक चालक जैसे कामों से जुड़े रहे हैं।
30 जुलाई को दर्ज हुई थी बाइक चोरी की FIR, गिरफ्तारी के बाद खोला राज
पुलिस टीम ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की शुरुआत 30 जुलाई को दर्ज एक एफआईआर से हुई, जब वादी अंकुल ने अपनी मोटरसाइकिल के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान कृष्णानगर पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मैनुअल इनपुट्स के आधार पर गिरोह का पता लगाया और 1 अगस्त को तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे लोग सुनसान स्थानों से मोटरसाइकिल चुराते थे, उनकी वास्तविक नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे ताकि पुलिस पकड़ न सके। गाड़ियां छिपाने के लिए उन्होंने फीनिक्स मॉल के पीछे और एलडीए रामलीला मैदान को ठिकाना बना रखा था।
1 स्कूटी समेत 10 वाहन हुए बरामद, आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जिन 10 गाड़ियों को बरामद किया उनमें हीरो स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, अपाचे, पल्सर, होंडा लिवो और एक्टिवा जैसी गाड़ियां शामिल हैं। कुछ गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी जिनकी पहचान ई-चालान एप के माध्यम से की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के नाका हिण्डोला, वजीरगंज, सरोजनीनगर, पारा, ठाकुरगंज और कृष्णानगर थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी आरिफ पर पॉक्सो, गैंग चोरी, 376, और अन्य गंभीर धाराओं में कुल 10 से अधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। फिलहाल, तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही है। यह संभावना जताई जा रही है कि इस गैंग से जुड़ी अन्य चोरियां भी जल्द उजागर हो सकती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!