Lucknow News: लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा 'वाहन चोर गैंग'! 14 बाइक-स्कूटी के साथ 5 शातिर हुए गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने वजीरगंज में वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गैंग का खुलासा किया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गईं। गिरोह लखनऊ समेत अन्य जिलों में सक्रिय था और फर्जी कागज़ों से वाहन बेचता था।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 July 2025 8:34 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Busts Bike Theft Gang 14 Stolen Two-Wheelers Recovered 5 Arrested

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से दो पहिया वाहन यानी बाइक और स्कूटी के चोरी होने के अनेकों मामले लंबे समय से सामने आ रहे थे। पुलिस टीम की ओर से ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए शातिर चोरों की धड़पकड़ के प्रयास भी किए जा रहे थे। इन सबके बीच लखनऊ के वजीरगंज इलाके में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पिछले कई दिनों से नाका, चौक, कैसरबाग और वजीरगंज क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की चोरी से दहशत में आए लोगों को अब राहत मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग के सरगना सैयद मोहम्मद यूसुफ समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 14 चोरी की बाइकों और स्कूटी को बरामद किया है। गैंग का नेटवर्क लखनऊ के साथ-साथ जौनपुर, गोरखपुर और हरदोई तक फैला था। गिरोह चोरी के बाद गाड़ियों को फर्जी कागजों के साथ औने-पौने दाम पर बेच देता था। पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य लोगों और खरीददारों की तलाश में जुट गई है।

5 शातिर चोर हुए गिरफ्तार, 14 चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद

पुलिस टीम ने बताया कि वजीरगंज थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सैयद मोहम्मद यूसुफ, आदित्य (डालीगंज, लखनऊ), सोनू उर्फ तबारक (मूल निवासी गोरखपुर), अस्मित गुप्ता उर्फ ईशान (अमीनाबाद, लखनऊ) और संजय कश्यप (हरदोई) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग का मास्टरमाइंड सैयद मोहम्मद यूसुफ (जौनपुर) है, जिस पर पहले से 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जाता है कि इन सभी के आपराधिक रिकॉर्ड हैं और ये पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। गिरोह का नेटवर्क न केवल लखनऊ बल्कि आस-पास के जनपदों तक फैला था। इसके साथ ही इन चोरों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी यानी कुल 14 दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं।

26 जुलाई को दर्ज हुई थी FIR, 3 दिन बाद दबोचा गया गैंग

इस गैंग के खिलाफ सबसे पहले केस 26 जुलाई को तब दर्ज हुआ, जब आलोक नामक व्यक्ति की बाइक शारदा नारायण हॉस्पिटल चौक से चोरी हो गई। मामले की जांच के लिए बनी टीम को बुधवार को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य कैसरबाग पार्किंग, शहीद स्मारक और सिप्स अस्पताल के पास हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने सभी पांचों को दबोच लिया और मौके से चोरी की गई बाइकों को बरामद किया गया। बरामद हुई गाड़ियों में Hero Splendor, Super Splendor, Yamaha FZ, TVS Apache, Honda Activa जैसे ब्रांड शामिल हैं। इनमें से 5 गाड़ियों के केस दर्ज हैं, जबकि शेष की जानकारी जुटाई जा रही है कि वे कहां से चोरी की गईं।

बिना लॉक वाले वाहनों को चिन्हित करके करते थे चोरी

इस पूरे मामले पर डीसीपी पश्चिम लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी अधिकतर गाड़ियां सरकारी अस्पताल, पार्किंग स्थल या मेडिकल स्टोर्स के बाहर से चुराते थे, जहां लोग जल्दबाजी में लॉक नहीं लगाते या पार्किंग की निगरानी नहीं होती। पिछले कुछ समय से बाइक चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एक टीम गठित कर इनकी गहनता से जांच कराई गई। हमारी प्राथमिकता पीड़ितों की गाड़ियों को बरामद करना और गिरोह को पूरी तरह खत्म करना है। आगे भी ऐसे अभियानों के माध्यम से अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये गाड़ियां किन-किन स्थानों से चोरी की गईं और कहां-कहां बेची गईं। साथ ही खरीदारों को भी चिह्नित किया जा रहा है। वाहन चोरों के इस सक्रिय गैंग का खुलासा राजधानी लखनऊ के लिए बड़ी राहत है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!