TRENDING TAGS :
Chandauli News:चंदौली में सनसनी: जिम संचालक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, गांव में दहशत
Chandauli News: सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, क्षेत्राधिकारी मुगलसराय, अलीनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु (45 वर्ष) की ताबड़तोड़ फायरिंग कर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
देर रात जिम में गोलियों की बौछार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद यादव गांव में ही अपना जिम चलाते थे और मुगलसराय के परमार कटरा में उनकी कपड़े की दुकान भी है। सोमवार रात करीब 11:30 बजे अरविंद अपने जिम में कुछ काम करवा रहे थे। तभी अचानक चार बाइकों पर सवार होकर आठ बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने अरविंद को नीचे बुलाया, जिसे उन्होंने अनहोनी से अनजान होकर सुना।
हाथापाई के बाद बरसाई गोलियां
जैसे ही अरविंद नीचे आए, बदमाशों ने उन्हें दबोचने की कोशिश की। इस दौरान अरविंद ने बदमाशों का जमकर मुकाबला किया और हाथापाई हुई। लेकिन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पांच गोलियां अरविंद के शरीर में लगीं, जिनमें से कुछ सिर, गर्दन और पीठ पर लगीं। अरविंद लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े और बदमाश मौके से फरार हो गए। भागते समय भी बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की और गाड़ियों पर पत्थर भी मारे।
मौके पर पुलिस, जांच जारी
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, क्षेत्राधिकारी मुगलसराय, अलीनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से 315 बोर के खोखे के अलावा प्रतिबंधित बोर के खोखे और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस जमीनी विवाद समेत विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। अरविंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!